21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, क्या राजनीतिक दल कोरोना रोकने के मामले में गंभीर नहीं?

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

3 min read
Google source verification

image

Gyan Chand Patni

Dec 03, 2021

आपकी बात, क्या राजनीतिक दल कोरोना रोकने के मामले में गंभीर नहीं?

आपकी बात, क्या राजनीतिक दल कोरोना रोकने के मामले में गंभीर नहीं?

जनता का ध्यान रखें राजनीतिक दल
जिस प्रकार भाजपा और कांग्रेस ने जयपुर में अपनी रैलियों का रोडमैप तैयार किया है, उससे साफ झलकता है दोनों दल कोरोना संक्रमण से लड़ने को लेकर गंभीर नहीं हैं। दोनों दलों ने बता दिया है कि उन्हें जनता से ज्यादा फिक्र स्वयं के स्वार्थ की है। देश के प्रधानमंत्री भाजपा से आते हैं, मुख्यमंत्री कांग्रेस से आते हैं । बावजूद इसके दोनों केवल जनता पर नसीहतों का पहाड़ थोप देते हैं। कोरोना बढ़ने लगे तो लापरवाही का दोषी भी जनता को बना देते हैं, जो सरासर गलत है। देश हो या प्रदेश हर जगह राजनीति हावी है, जनता की सुध लेने वाला कोई नहीं है। यह प्रवृत्ति गलत है। दोनों दलों को जनता का ध्यान रखना चाहिए। हालात को ध्यान में रखकर सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को पूरी तरह प्रतिबंधित कर देना चाहिए।
-अभिषेक जैन बिट्टू, जयपुर
..........................

बंद किए जाएं स्कूल-कॉलेज
कोरोना का खतरनाक वैरिएंट ओमिक्रोन भारत पहुंच चुका है, जो ज्यादा खतरनाक और संक्रमण फैलाने वाला है। इससे बच्चों को ज्यादा खतरा है। सवाल यह है कि सरकारें क्या भयावह स्थिति होने का इंतजार कर रही हैं? क्या वे भयावह स्थिति होने पर ही एक्शन में आएंगी? बेहतर तो यह है कि स्कूल कॉलेजों को कुछ समय के लिए पहले की तरह बंद कर दिया जाए। जीवन रहेगा तो पढ़ाई भी देर-सवेर हो ही जाएगी।
-आशुतोष मोदी, सादुलपुर, चूरू
....................

भीड़ जमा न करें राजनीतिक दल
राजनीतिक दल रैलियां और भीड़ इकट्ठा कर कोरोना गाइडलाइन की पालना नहीं कर रहे हैं, जिसकी कीमत कोरोना स्प्रेड के रूप में चुकानी पड़ रही है। कोरोना को रोकने के लिए भीड़ न होने दी जाए। राजनीतिक दल इसके विपरीत आचरण कर रहे हैं। भीड़ इक_ा करना खतरे को बुलावा देना है।
-बिहारी लाल बालान, लक्ष्मणगढ़, सीकर
.....................

कोरोना विस्फोट का खतरा
यह एक कड़वी सच्चाई है कि राजनीतिक दलों को जनता की परवाह नहीं है। सभी राजनीतिक दल केवल अपने हित का ही ध्यान रखते हैं। जनता भी इन दलों का साथ देती है। जयपुर में होने वाली रैलियां राजस्थान में कोरोना विस्फोट कर सकती हैं।
मनोज गोयल
......................

वर्चस्व की लड़ाई
कोरोना के कारण बहुत नुकसान हो चुका है। फिर कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने का खतरा मंडरा रहा है। इसके बावजूद राजनीतिक दल वर्चस्व में व्यस्त हैं। इस दौरान नेता कोरोना प्रोटोकॉल की धज्जियां उड़ाने से भी नहीं चूकते। यह वाकई चिंता की बात है।
-प्रदीप माथुर, अलवर
............................

ताकि फिर न हों विकट हालात
नेताओं की प्राथमिकता चुनावों में जीत है। डब्ल्यूएचओ तथा अनेक विशेषज्ञों ने कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर चिंता जताई है, लेकिन भारत के राजनीतिक दलों पर इसका कोई असर नहीं है। यही गलती पिछली कोरोना की लहर में भी हुई थी। इसके बाद कोरोना संक्रमण बहुत तेजी से फैला था। अनेक परिवारों ने असमय ही अपने परिजनों को खोया। पुन: वैसी स्थिति उत्पन्न न हो, इसके लिए सरकारों को पहले से ही प्रयासरत रहना चाहिए। कोरोना प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करवाया जाए।
-एकता शर्मा, गरियाबंद, छत्तीसगढ़
..................

आमजन से मतलब नहीं
राजनीतिक दल सियासत में लगे हुए हैं। उनको कोरोना की चिंता नहीं है, क्योंकि जब नेताओं को कोरोना होगा तो तत्काल वीआइपी उपचार मिल जाएगा। उन्हें जनता की नहीं, सिर्फ वोट की फिक्र है।
-लता अग्रवाल, चित्तौडग़ढ़
......................

राजनीतिक दलों के भरोसे न रहें
कोरोना का संकट अभी गया नही है। यह बार-बार कोई रूप बदल कर आ रहा है। कोरोना को रोकने के लिए राजनीतिक दल अभी तक गंभीर नहीं हैं । ये सभी दल अपने अपने स्वार्थ की रोटियां सेकने में मशगूल हैं । इनको जनता की कोई भी फिक्र नहीं है। चुनाओं की रैलियों में हजारों आदमी भाग ले रहे हैं । रथ यात्राएं आयोजित की जा रही हैं । कोई भी जनता की परवाह नहीं कर रहा है। बेहतर तो यह है जनता राजनीतिक दलों के भरोसे न बैठे। स्वयं की सुरक्षा स्वयं करे और इस संकट से बचे।
-अरुण कुमार भट्ट, रावतभाटा
.......................

रैलियां न करें राजनीतिक दल
राजनीतिक दलों की राजनीति के लिए भीड़ ही संजीवनी है। आए दिन वे आम सभाएं करते रहते हैं। कोरोना के ओमिक्रोन वैरिएंट ने भारत में दस्तक दे दी है। ऐसी स्थिति में तो राजनीतिक दलों को भीड़ को आमंत्रित नहीं करना चाहिए। राजनीतिक दलों को यह बात भली-भांति समझना चाहिए कि भारत में दूसरी लहर के दौरान तबाही मचाने वाले डेल्टा वैरिएंट की तुलना में ओमिक्रोन वैरिएंट ज्यादा संक्रामक है। बेहतर तो यह है कि राजनीतिक दल न कोई रैली करें और न ही सभा। वे लोगों को समझाएं कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाएं एवं भीड़भाड़ की जगहों पर न जाएं।
-सतीश उपाध्याय , मनेंद्रगढ़ कोरिया , छत्तीसगढ
...........................

चुनाव जीतना ही लक्ष्य
राजनीतिक दल चुनाव जीतने की ही तिकड़म में व्यस्त रहते हैं। चुनाव हो जाने के बाद ही गंभीरता से ही उनका ध्यान कोरोना की तरफ जाता है। चुनावी रैलियों में बिना मास्क के आने वाले लोग नेताओं को नहीं दिखते।
-वीरेंद्र टेलर, चित्तौडग़ढ़