13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आर्ट एंड कल्चर : रंगकर्मियों के उत्साह व सक्रियता में कमी नहीं

— गिरिजाशंकर (वरिष्ठ कला समीक्षक)

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS MATHUR

Apr 26, 2025

देश के सांस्कृतिक परिदृश्य में पिछले कुछ वर्षों से प्रदर्शनकारी कला की, जो विधा पूरे विस्तार व सक्रियता के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है, वह है रंगमंच यानी थियेटर। मुम्बई, दिल्ली जैसे महानगरों के साथ ही देशभर में छोटे-बड़े शहरों तक अनगिनत रंग टोलियों में काम करते हुए अनगिनत रंगकर्मी रंगकर्म में सक्रियता से जुटे हैं। उनकी यह सक्रियता नाट्य मंचन तक सीमित नहीं है वरन् नाट्य समारोहों के आयोजन तथा नाट्य प्रशिक्षण कार्यक्रम भी निरंतर चल रहे हैं।

सत्तर-अस्सी के दशक में संगीत नाटक अकादमी या ऐसी ही संस्थाएं रंग शिविरों का आयोजन करती थीं। रंग संस्थाओं द्वारा निजी तौर पर भी रंग शिविर का आयोजन तब ही होता था जब प्रशिक्षक के रूप में हबीब तनवीर, बंशी कौल, देवेन्द्र राज अंकुर, बाबा कारंथ, रंजीत कपूर जैसे अनुभवी और वरिष्ठ रंग निर्देशक शामिल होते थे। 21वीं सदी के हालिया दौर में ऐसे अनुभवी रंग निर्देशकों के बजाय रंग शिविर आयोजित करने वाली संस्थाओं के रंगकर्मी ही प्रशिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं।

रंगमंच के प्रति नौजवानों में इतना जबरदस्त क्रेज है कि राज्यों की सीमाओं के पार वे रंग शिविरों में भाग लेने आने लगे हैं। मैंने देखा कि मध्यप्रदेश के सीधी (जहां ट्रेन की सुविधा तक नहीं है) में आयोजित रंग शिविर में इनकी संख्या इतनी थी कि बहुतों को मना करना पड़ा था। भाग लेने के लिए हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली आदि राज्यों से नौजवान आए थे। यह मानना सही नहीं है कि फिल्म व टीवी में जाने की चाहत युवाओं को रंगमंच के प्रति आकर्षित कर रही है। थोड़े अपवाद को छोड़कर उनकी सक्रियता रंगकर्म में ही बनी हुई है।

हिन्दी रंगमंच अभी भी पेशेवर नहीं हो पाया है। शहरी रंगमंच के अलावा लोक रंगमंच की अपनी दुनिया है जहां लोक कलाकार भौगोलिकता, भाषा, शैली आदि के वैविध्य के साथ पूरे देश में रंग विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं। गैर हिन्दी भाषी राज्यों का रंगमंच तो परंपरा से ही समृद्ध रहा है। गौर करने की बात यह है कि दुश्वारियों के बावजूद रंगकर्मियों के उत्साह और सक्रियता में कोई कमी नहीं है।