
आपकी बात, कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने से बेरोजगारी को राहत मिल सकती है?
समझना होगा कुटीर उद्योगों का महत्व
कुटीर उद्योग मानव श्रम आधारित होने के कारण बड़ी मशीनों पर आधारित उद्योगों की तुलना में अधिक रोजगार देने में समर्थ हैं। कुटीर उद्योगों से महिलाओं को घर संभालते हुए अपने हुनर से अर्थव्यवस्था में योगदान देने का मौका मिलेगा। जहां आज की पीढ़ी डिग्रीधारी तो बन गई है, परंतु कौशल के अभाव में व्यावसायिक कार्य करने में असमर्थ है। कुटीर उद्योग रोजगार के साधन के साथ-साथ किशोरों को पढ़ाई के साथ ही कौशल में प्रशिक्षित करने का कार्य भी करेंगे, जो कि नई शिक्षा नीति के उद्देश्यों के अनुरूप भी है। स्थानीय कच्चे माल पर आधारित ये उद्योग अर्थव्यवस्था के विकेंद्रीकरण में महती भूमिका निभा सकते हैं। गांधीजी के सपनों के भारत में कुटीर उद्योगों का विशेष स्थान है। इस प्रकार कुटीर उद्योग भारत जैसे बड़ी जनसंख्या वाले देश के बेरोजगारों को रोजगार देने हेतु अति आवश्यक हैं।
-सुनील मांझू, चूरू
...........
कुटीर उद्योगों को बढ़ावा मिले
कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने से बेरोजगारी कम हो सकती है। काम कोई भी हो जिसमें आय होती है वह युवाओं को करना चाहिए।यदि दृढ़ इच्छाशक्ति हो तो कोई भी काम कर के आत्म निर्भर बन सकता है।
-मोहन लाल सिन्धी, बांसवाड़ा
...........
हस्तशिल्प को मिले बढ़ावा
कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने से निश्चित रूप से लोगों को रोजगार के अवसर मिलेगें। हस्तशिल्प उद्योग को बढ़ावा देना होगा। हस्तशिल्प निर्मित उत्पादों की मांग देश-विदेश में दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इसलिए रोजगार के लिए कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देना बेहतर विकल्प है।
-सी. आर. प्रजापति, हरढ़ाणी जोधपुर
..............
मिलती है विकास में मदद
कुटीर उद्योग न केवल बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर प्रदान करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं बल्कि देश के ग्रामीण और पिछड़े क्षेत्रों के विकास मे भी मदद करते हैं। इससे राष्ट्रीय आय और धन का अधिक समान वितरण सुनिश्चित होता है।
-सुभाष सिद्ध,बाना, श्रीडूंगरगढ़, बीकानेर
..............
कम होगी बेरोजगारी
सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दे। बेरोजगारों को बैंक से ऋण देकर कुटीर उद्योगों को खोलने के लिए प्रोत्साहित किया जाए, तो बेरोजगारी की समस्या कम होगी।
-सुरेंद्र बिंदल, जयपुर
.......
पूर्ण होगा ग्राम स्वराज का सपना
कुटीर उद्योग भारत की पहचान रहे हैं। बड़े उद्योगों ने कुटीर उद्योगों को नष्ट कर दिया है। इसलिए सरकार को कुटीर उद्योग को बढ़ावा देना चाहिए। इसी से ग्राम स्वराज का सपना पूर्ण होगा।
-शुभम वैष्णव, सवाई माधोपुर
....
ग्रामीण विकास में मदद
कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने से निश्चित तौर पर बेरोजगारों को राहत मिल सकती है। छोटे शहरों - गांवों में जहां बड़े उद्योगों की कमी है, वहां बेरोजगारों को रोजगार दे कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। कुटीर उद्योग, ग्रामीण विकास में बड़ी भूमिका अदा करते हैं। कुटीर उद्योगों से घरेलू महिलाओं को भी काम मिल सकता है।
-नरेश कानूनगो, देवास, मध्य प्रदेश.
..............
मिलेगी अर्थव्यवस्था को मजबूती
कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने से निश्चय ही रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। कम पढ़े-लिखे युवाओं को राहत मिलेगी। अगर सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में कुटीर उद्योगों को बढ़ावा दे, तो ग्रामीण युवाओं को भी रोजगार के अवसर मिलेंगे। ठोस योजना बनाकर अगर कुटीर उद्योग लगाएं जाएं, तो हमारी अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी।
-लता अग्रवाल चित्तौडग़ढ़
.............
मिलेगा ज्यादा रोजगार
जनता बेरोजगारी से अधिक परेशान है। अगर कुटीर उद्योगों का विकास किया जाए, तो लोगों के समय का सही उपयोग होगा और उन्हें काम के बदले पैसे भी मिलेंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। कुटीर उद्योगों में हाथ से निर्मित वस्तुओं की प्रधानता रहती है। ऐसे में लोगों को इसमें अधिक रोजगार मिलेगा।
-तरुणा साहू , राजनांदगांव, छत्तीसगढ़
Updated on:
19 Mar 2023 05:17 pm
Published on:
19 Mar 2023 03:44 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
