साजा ब्लॉक में 1017 हितग्राही छात्राएं हैं। जिसमें अजा की 209, अजजा की 189, ओबीसी की 586 व सामान्य की 33 छात्राएं शामिल हैं। नवागढ़ ब्लॉक में कुल 1610 हितग्राही छात्राए हैं। जिसमें अजा की 615, अजजा की 87, ओबीसी की 877 व सामान्य की 31 छात्राएं शामिल हैं। इस तरह जिले में 1572 अजा, 442 अजजा, 2934 ओबीसी व 104 सामान्य वर्ग की छात्राओं सहित 5052 हितग्राही छात्राएं हैं।