19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्राओं को लक्ष्मी मिली न सरस्वती की साइकिल

जिले में सरस्वती साइकिल योजना के पात्र हितग्राही छात्राओं को साइकिल का इंतजार करते-करते पूरा सत्र बिताना पड़ा। जिले में 5101 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना का लाभ मिलना था।

2 min read
Google source verification

image

Satya Narayan Shukla

May 04, 2016

Bicycle distributed in Saraswati Scheme

Bicycle distributed in Saraswati Scheme

बेमेतरा. जिले में सरस्वती साइकिल योजना के पात्र हितग्राही छात्राओं को ना लक्ष्मी मिली, ना सरस्वती योजना की साइकिल। साइकिल का इंतजार करते-करते छात्राओं को पूरा सत्र बिताना पड़ा। जिले में 5101 छात्राओं को सरस्वती साइकिल योजना का लाभ मिलना था। इससे पूर्व सत्र के 140 छात्राओं को भी अब तक योजना का लाभ नहीं मिला है।

पहले साइकिल बाद में पैसा, अब कुछ नहीं
सरकार की ओर से पहले साइकिल का वितरण किया जा रहा था। साइकिल खरीदी के लिए टेंडर बुलाकर, खरीदकर सप्लाई किया जा रहा था। इसके बाद 2013-14 व 2014-15 में हितग्राही छात्राओं को नगद राशि दी गई। इसके बाद अब तो न साइकिल मिली न ही खाते में राशि आई। साइकिल योजना का क्रियान्वयन लंबित होने के कारण सत्र 2014-15 के 140 छात्राओं को भी अब तक लाभ मिलने का इंतजार है।

जिले में 5101 हितग्राही
साइकिल योजना के तहत सत्र 2015-16 के दौरान पात्र हितग्राही छात्राओं की संख्या 5101 है। जिसमें बेमेतरा ब्लॉक में 1353 हितग्राही छात्राएं हैं। जिसमें अजा की 438, अजजा की 114 छात्राएं, ओबीसी (बीपीएल) की 771 छात्राएं और सामान्य (बीपीएल) की 30 छात्राएं शामिल हैं। बेरला ब्लॉक में 1072 हितग्राही छात्राएं हैं। जिसमें अजा की 310, अजजा की 52, ओबीसी की 700 व सामान्य की 10 छात्राएं शामिल हैं।

साजा ब्लाक में 1017 छात्राएं
साजा ब्लॉक में 1017 हितग्राही छात्राएं हैं। जिसमें अजा की 209, अजजा की 189, ओबीसी की 586 व सामान्य की 33 छात्राएं शामिल हैं। नवागढ़ ब्लॉक में कुल 1610 हितग्राही छात्राए हैं। जिसमें अजा की 615, अजजा की 87, ओबीसी की 877 व सामान्य की 31 छात्राएं शामिल हैं। इस तरह जिले में 1572 अजा, 442 अजजा, 2934 ओबीसी व 104 सामान्य वर्ग की छात्राओं सहित 5052 हितग्राही छात्राएं हैं।

जिले में 153 स्कूल
जिले के चारों ब्लॉकों में कुल 153 स्कूलों में अध्ययनरत छात्राओं को लाभ मिलना है। जिसमें बेमेतरा के 41 स्कूल, बेरला के 36, साजा के 41 और नवागढ़ के 35 स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा। जिसमें स्कूल शिक्षा विभाग, राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत संचालित स्कूल हैं। इसके अलावा एकमात्र अनुदान प्राप्त जनता उच्चतर माध्यमिक स्कूल भिंभौरी शामिल हैं।

15 करोड़ का है इंतजार
स्कूल शिक्षा विभाग से 2999 की दर से आवंटन आना था। जिसके लिए सत्र 2014-15 का 4 लाख 19 हजार रुपए एवं सत्र 2015-16 का 15 करोड़ 29 लाख रुपए का फंड आने का इंतजार है। सरस्वती साइकिल योजना के तहत राशि का इंतजार करते-करते छात्राओं का सत्र बीत गया। अब इस सत्र में राशि कब तक आएगी यह भी अभी स्पष्ट नहीं हुआ है।

ये भी पढ़ें

image