12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन कैसे अच्छा हो सकता है?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं

3 min read
Google source verification
Paris Olympic

नई खेल नीति की जरूरत
ओलंपिक में भारत के अच्छे प्रदर्शन के लिए सरकार को नई खेल नीति बनाने की पहल करनी चाहिए। इस नीति में  शहरों व गांवों में सभी खेलों की व्यवस्था होनी चाहिए। अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेल स्टेडियम बनाने चाहिए। सभी जरूरी संसाधन व उपकरण सरकार द्वारा उपलब्ध कराये जाने चाहिए और स्थानीय प्रशिक्षित व्यक्तियों को कोच नियुक्त किया जाना चाहिए। खेल को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाना चाहिए, जिससे बच्चों को खेलों के संबंध में जानकारी उपलब्ध हो सके और साथ ही उनका शारीरिक व मानसिक विकास हो सके।
—आलोक वालिम्बे, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
………………

भ्रष्टाचार मुक्त हो चयन प्रक्रिया
ओलंपिक में हमारा प्रदर्शन आशानुरूप नहीं रहता। वर्तमान खेल नीति व क्रिकेट के अलावा अन्य खेलों की घटती लोकप्रियता के कारण इस बार भी ओलंपिक में ज्यादा पदकों की आस बेमानी होगा। आजकल बच्चे मोबाइल में व्यस्त रहते हैं। यदि वास्तविक रूप से हम ओलम्पिक में प्रदर्शन अच्छा करना चाहते हैं तो ऐसी नई खेल नीति बनाई जाए जिसमें किशोरावस्था से ही बच्चे खेलों के लिए प्रेरित हों। तहसील व जिला स्तर पर खेलों को बढ़ावा दिया जाना चाहिए। स्कूली स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान कर सरकार आर्थिक मदद करे। खेलों में चयन प्रक्रिया भ्रष्टाचार मुक्त व पूर्ण पारदर्शी हो।
—अनुपम कुमार सबरवाल, सीकर
…………..

बचपन से ही तराशा जाए खिलाड़ियों को
ओलंपिक एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारत के खिलाड़ियों के अच्छे प्रदर्शन के लिए खेल विभाग को एक सुसंगत ठोस नीति पर कार्य करना चाहिए। प्राथमिक एवं माध्यमिक स्तर से ही खिलाड़ियों को तराशने का कार्य प्रारंभ होना चाहिए। योग्य खिलाड़ियों को उचित वजीफा मिलना चाहिए। सुयोग्य प्रशिक्षकों की देखरेख में विभिन्न खेलों के खिलाड़ी तैयार किए जाएं। खेलों से जुड़़ी शासकीय संस्थाओं में पुराने  वरिष्ठ खिलाड़ियों को नियुक्ति प्रदान की जाना चाहिए, ताकि उनके अनुभव का लाभ नए खिलाड़ियों को प्राप्त हो सके।
—ललित महालकरी, इंदौर
…………..

मेहनत करें खिलाड़ी
सरकार खिलाड़ियों की हर तरह की सुविधाओं का ध्यान रखे और खिलाड़ी भी देश भावना से खेलें। खिलाड़ी जीत का ज़ुनून मन में लेकर अच्छी मेहनत करें तथा दबाव मुक्त होकर खेलें तो अच्छा प्रदर्शन  कर सकेंगे।
—खुशमिता शार्दूल, बीदासर, चूरू
….

शानदार प्रदर्शन की उम्मीद
पेरिस ओलंपिक में भारत के 117 एथलीट हिस्सा ले रहे हैं। जाहिर सी बात है कि भारत का प्रदर्शन शानदार रहने वाला है। पिछली बार ओलंपिक में भारत के पदकों में इजाफा हुआ था। यह परंपरा बरकरार रहनी चाहिए।
—पंकज मेघवाल, नई दिल्ली
………….

जरूरी है प्रोत्साहन
ओलंपिक जैसी बड़ी स्पर्धा में किसी भी खिलाड़ी का प्रदर्शन सुधारने के लिए उसका प्रोत्साहन बहुत जरूरी है। इसके लिए खिलाड़ियों का चयन सही तरीके से होना चाहिए। खिलाड़ियों को ज्यादा सुविधाएं देने के साथ दर्शकों का सपोर्ट भी जरूरी है। जब स्टेडियम भारतीय दर्शकों से भरे रहेंगे तो उनका मनोबल बढ़ेगा और उनका प्रदर्शन सुधरेगा।  
—हर्ष कस्वाँ, तारानगर, चुरू
………….

बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जाए
ओलंपिक में भारत के 70 पुरुष और 47 महिला एथलीट शामिल हैंं। इतने कम सदस्यों का दल भेजा जाना यह दर्शाता है कि हम लाख कोशिशों के बाद भी बहुत पीछे हैंं। क्रिकेट को ज्यादा महत्व देना भी अन्य खेलों को हतोत्साहित करता हैं। एथलीटों के प्रशिक्षण और अभ्यास के बुनियादी ढांचे को मजबूत कर उन्हें अधिक सक्षम बनाना होगा। साथ ही अभिभावक भी अपने बच्चों को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करें।  
—संजय एम. तराणेकर, इंदौर, मध्यप्रदेश
…………

राजनीति से दूर रखें खेलों को
खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। उन्हें बेहतरीन कोच, खेल सामग्री, बेहतर मेडिकल सुविधाएं आदि उपलब्ध कराई जाएं। खेलों को पूर्णत: राजनीति और भाई भतीजावाद से अलग रखा जाए ।

  • राकेश नाथ योगी, लुणसरा , नागौर…………….

प्रोत्साहन और समर्थन की जरूरत
खिलाड़ियों को वित्तीय सहायता, स्कॉलरशिप और अन्य प्रोत्साहनों की जरूरत होती है। उन्हें एक सुरक्षित और स्थिर करियर विकल्प प्रदान करना महत्वपूर्ण है। इसके साथ ही समाज में खेलों के प्रति जागरूकता भी आवश्यक है, जिससे खिलाड़ियों के विकास में सहायता मिलेगी।
— देवेन्द्र कुमार, बीकानेर
…..

योग्य खिलाड़ियों का हो चयन
खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और जरूरी सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए। साथ ही खेलों में राजनीति बंद हो और योग्य खिलाड़ियों का ही चयन किया जाए।
—याकूब मोहम्मद छीपा, आयड़, उदयपुर
………..

तनाव से मुक्त रखें खिलाड़ियों को
पेरिस ओलंपिक में भारत का प्रदर्शन तभी अच्छा हो सकता है, जब भारतीय दल के 117 खिलाड़ियों को तनाव से मुक्त रखा जाए। मानसिक और शारीरिक रूप से ऊर्जावान बनाए रखने के लिए उनकी नींद का भी पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।
—शिवजी लाल मीना, जयपुर