
आपकी बात, मतदाताओं को मतदान के लिए कैसे प्रेरित किया जा सकता है?
जागरूकता जरूरी
मत देना मतदाता का मूल अधिकार है। इसका उपयोग जरूर करना चाहिए। एक-एक मत की कीमत होती है। इसे बेकार नहीं करना चाहिए। मत देने की प्रक्रिया बहुत आसान है। मतदान केंद पर मतदान पहचान पत्र लेकर जाना है और अपना मत देना है। मतदान के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा की जानी चाहिए।
-संतोष कुमार घाटिया, नारेली मेवाड़ा, डूंगरपुर
...................
मतदान का महत्त्व
मतदाताओं की समझाइश करके मतदान का महत्व बताया जाना चाहिए। उसे मत की ताकत के बारे में समझाया जाना चाहिए। अच्छे ईमानदार को वोट देकर अपने कर्तव्य का पालन करना चाहिए।
-संजय माकोड़े, बैतूल
.................
समझदारी से करें मतदान
आजकल प्रचार-प्रसार के कई माध्यम हैं, जिनका उपयोग करके लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा सकता है। लोगों को यह बताना जरूरी है कि मतदान एक ऐसी वैक्सीन हैं जिसके द्वारा समाज में असमानता, आर्थिक विषमता, गरीबी, अपराध जैसे वायरस का उन्मूलन किया जा सकता है। इसीलिए अपने मत का समझदारी से उपयोग करें।
-शुभम वैष्णव, सवाई माधोपुर
...................
हर वोट मायने रखता है सुनिश्चित करें कि आप स्वयं मतदान करने के लिए पंजीकृत हैं और प्रत्येक चुनाव में मतदान करना प्राथमिकता बनाएं। अपने दोस्तों और परिवार के साथ मतदान के महत्व के बारे में बात करें और उन्हें भी मतदान करने के लिए प्रोत्साहित करें। सुनिश्चित करें कि आप जानते हैं कि आपका मतदान स्थल कहां है और पहले से योजना बनाएं ताकि आप चुनाव के दिन वहां पहुंच सकें। हर वोट मायने रखता है और हर चुनाव महत्वपूर्ण है।
नरपत सिंह चौहान, जैतारण, पाली
...............
मतदाता होने पर गर्व करें
हमें गर्व होना चाहिए कि हम भारतवासी हैं। कितने ही देश ऐसे हैं जहां आज भी पूर्ण लोकतंत्र नहीं है। इसलिए अपने बहुमूल्य वोट का प्रयोग करें और मतदाता होने पर गर्व करें। यह एक वोट बदलाव की बयार ला सकता है। साथ ही चुनाव आयोग व राज्य चुनाव आयोग को भी समाचारपत्र, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया का सहयोग लेना चाहिए। जागरूकता अभियान के साथ-साथ जन संवाद, संगोष्ठी, मतदान जागरूकता पखवाड़ा जैसे आयोजन करवाने चाहिए। राजनीतिक उदासीनता, आलस्य को त्याग कर सजक, जिम्मेदार और जागरूक नागरिक होने के नाते लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी बढ़ानी चाहिए।
एकता शर्मा, जयपुर
.............
विवेकपूर्ण करें मतदान
लोकतंत्र में जनता के द्वारा चुने हुए प्रतिनिधि ही सरकार बनाते हैं। मतदान का अधिकार सभी नागरिकों का होता है। चुनाव होने पर सभी मतदाताओं को मतदान करना चाहिए । मतदान का उपयोग अपने विवेक से और बिना किसी दवाब के करना चाहिए। हर भारतीय का यह कर्तव्य होना चाहिए कि वह अपने मत का उपयोग कर सही प्रत्याशी का चयन कर एक कुशल सरकार के गठन में भागीदार बनेें।
-दिलीप शर्मा, भोपाल, मध्यप्रदेश
................
मिले आवागमन व्यय
गैस सिलेंडर सब्सिडी जिस तरह उपभोक्ता के खाते में जमा होती थी, उसी तर्ज पर मतदान करने वाले मतदाता के बैंक खाते में आवागमन व्यय के मद में सौ रुपए जमा कराने का प्रावधान किया जाए, तो मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है। -मुकेश भटनागर, भिलाई, छत्तीसगढ़
Published on:
02 Nov 2023 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
