
केन्या में ‘फाइव बिग बी’ ही नहीं, अनूठे रंग-बिरंगे पक्षी भी
तृप्ति पांडेय
पर्यटन व संस्कृति विशेषज्ञ
....................................
जब केन्या सफारी की चर्चा होती है तब लोगों का ध्यान उनके बड़े जानवरों पर होता है यानी कि शेर, हाथी, तेंदुआ, गैंडा और भैंसा। ये हैं उनके पांच ‘बिग बी’! केन्या ‘फाइव बिग बी’ के नाम से अपने देश का विश्व पर्यटन जगत में प्रचार भी करता है। जो बात मैं हर केन्या की सफारी घूमने जाने वाले से कहना चाहूंगी वह यह है कि ‘फाइव बिग बी’ के अलावा केन्या के पक्षियों को जरूर देखें और जानें। यहां यह बता दूं कि दुनियाभर के पक्षी प्रेमी केन्या के पक्षियों को देखने वहां की एक बार नहीं, बल्कि बार-बार यात्रा करते हैं। पिछले साल वहां अलग-अलग तरह के पक्षियों की संख्या ग्यारह सौ से भी अधिक रही। उनमें पेड़ों, जमीन और पानी पर रहने वाले सभी तरह के पक्षी शामिल हैं, पर आम पर्यटक की दिलचस्पी केवल राजहंसों को देखने में होती है। केन्या जाने से ठीक पहले मैं भी ‘बिग बी’ यानी अफ्रीकी हाथी, शेर, तेंदुआ, गैंडा और भैंसा - को लेकर रोमांचित थी पर फिर भी चीता मेरे लिए बड़ा आकर्षण था जो कि ‘फाइव बिग बी’ में नहीं गिना जाता। हां, इतना जरूर है कि एक पक्षी जो मुझे देखना था वह था मुकुटधारी क्रेन, पर तब भी मुझे नहीं पता था कि वह तंजानिया का राष्ट्रीय पक्षी है।
केन्या के राष्ट्रीय पक्षी का उनकी भाषा स्वाहिली में नाम है कामबु जो कि भारतीय पक्षी नीलकंठ की याद तो दिलाती है पर उससे ज्यादा रगों वाली है। इसमें आठ रंग हैं हरा, सफेद, काला, पीला, फिरोजी, गहरा नीला, भूरा और हल्का बैंगनी। उस पक्षी की छाती का रंग हल्का बैंगनी है और उसी रंग के कारण अंग्रेजी में उसका नाम है लाइलैक ब्रेस्टेड रोलर। कितनी सुंदर चिड़िया है वह! उसे केन्या में शांति का प्रतीक माना जाता रहा है। जब किसी राजा ने शांति संधि की तो इस चिड़िया की बलि चढ़ा कर उत्सव मनाया। यही नहीं चूंकि यह पक्षी एक ही जीवन साथी रखता है तो इसे वफादारी और ईमानदारी का प्रतीक तो माना ही गया पर ये आदरणीय भी बन गया। इसके पंखों का इस्तेमाल विवाह के आभूषणों के रूप में भी किया जाता है। केन्या की एक और चिड़िया है जो उड़ने वाले पक्षियों में सबसे भारी माना गया है और हमारे गोडावण (ग्रेट इंडियन बस्टर्ड) की याद दिलाता है वह है कोरी बस्टर्ड। कोरी और ग्रेट इंडियन बस्टर्ड एक ही प्रजाति के होने के कारण एक-दूसरे की याद तो दिलाते हैं पर कोरी आकार में बड़ा है। पूर्वी अफ्रीका में बस्टर्ड की तीन और प्रजातियां भी मिलती हैं।
अपनी केन्या यात्रा की उन चंद दिनों में शाकाहारी शुतुरमुर्ग से ले कर मांसाहारी गिद्ध और पानी में तैरती बतखों से ले कर राजहंसों तक कई तरह की चिड़िया देखीं। पर एक और छोटी पर बहुत सुंदर चिड़िया के बारे में बताना चाहूंगी - सुपर्ब स्टारलिंग। नीले रंग की यह चिड़िया जितनी बार मुझे दिखी, मैंने उसकी तस्वीर खींची। उसके नीले परों पर काली बिंदियां देख लगता है मानो प्रकृति ने ही उसे नजर के टीके लगा दिए। केन्या वन्यजीवों के बीच छुट्टियां बिताने के लिए एक बेहतरीन देश है जहां बार-बार जाया जा सकता है। वहां वन्यजीव पर्यटन को बहुत आसान बनाया गया है। यह वहां के लोगों के जीवन को जानने का भी मौका देता है।
Published on:
06 Jun 2023 08:23 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
