13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, बिजली के करंट से होने वाली दुर्घटनाएं कैसे रुक सकती हैं?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं। पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Google source verification

image

Gyan Chand Patni

Dec 20, 2023

आपकी बात, बिजली के करंट से होने वाली दुर्घटनाओं को हम कई तरह से रोक सकते हैं?

आपकी बात, बिजली के करंट से होने वाली दुर्घटनाओं को हम कई तरह से रोक सकते हैं?

सावधानी ही बेहतर उपाय

बिजली के करंट से होने वाली दुर्घटनाएं रोकने के लिए सावधानी ही सबसे बेहतर उपाय है। करंट से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखें। गीले हाथो से स्विच ऑन/ऑफ नहीं करें। चप्पल पहनकर ही स्विच ऑन/ऑफ करें। घर में अर्थिंग कराएं, ताकि हाई/फॉल्ट/ लीकेज करंट लो रेजिस्टेंस अर्थिंग से पास हो जाए। एमसीबी और ईएलसीबी का उपयोग करे। इलेक्ट्रिक पोल/ ट्रांसफार्मर/स्टे वायर के आसपास जाने से बचें। घर के बाहर कहीं इलेक्ट्रिक वायर टूट के नीचे पड़ा हो तो अपने एरिया के बिजली विभाग को तुरंत सूचना दें। मकान के ऊपर छत पर कपड़े सुखाते समय इलेक्ट्रिक लाइन का जरूर ध्यान रखें। ट्रांसफार्मर के पास बचा हुआ खाना नहीं फेंके जिससे जानवर वहां नहीं जाएं।

-प्रफुल पाटीदार, उदयपुर

............

जिम्मेदारों का उदासीन रवैया

बिजली के करंट से होने वाली दुर्घटनाओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसका प्रमुख कारण बिजली विभाग में भ्रष्ट तंत्र और जिम्मेदार अधिकारियों का उदासीन रवैया है। जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के कारण विद्युत लाइनों का समय पर रखरखाव नहीं होता है। सरकार को इन घटनाओं को रोकने के लिए बिजली विभाग को सक्रिय करना चाहिए।

-प्रकाश भगत, कुचामन सिटी, नागौर

.............

इलेक्ट्रिक बॉक्स खुल न रहें पार्कों के अंदर इलेक्ट्रिक बॉक्स खुले रहते हैं। इनको ताला लगाकर बंद कर दिया जाए तथा खुले तारों को प्लास्टिक कोटेड आवरण में डालकर खम्भों में लगाया जाए। बिजली सुरक्षा गार्ड की नियुक्ति करके उसे देखभाल के लिए नियुक्त किया जाए।

-सुरेंद्र बिंदल, जयपुर

...........

घर-घर पहुंचाई जाए सावधानी की जानकारी

बिजली के करंट से बचने के लिए सावधानियों की लिखित सूची घर-घर पहुंचाई जाए। विद्युत खम्भों के बीच नंगे तार खींचने की बजाय केबल वायरों का उपयोग हो। जनता को मान्यता प्राप्त बिजली उपकरणों को खरीदना चाहिए। सस्ते इंसुलेटर्स और अस्थाई विद्युत कनेक्शन के लिए बांस बल्लियों या लोहे के खम्भों का उपयोग बंद हो।

-मुकेश भटनागर, भिलाई, छत्तीसगढ़

...........

अंडरग्राउंड वायरिंग जरूरी

अंडरग्राउंड वायरिंग एवं सम्पूर्ण प्रणाली की अर्थिंग द्वारा बिजली के करंट से होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

-सुशील कुमार शर्मा, चेन्नई

............

विभिन्न विभाग मिलकर काम करें

करंट से हुए हादसों के लिए विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी डालते रहते हैं। जरूरत इस बात की है कि वे मिलकर काम करें और ऐसे हादसों को रोकने की रणनीति बनाकर उस पर अमल भी करें। सार्वजनिक स्थानों पर भी पर भी करंट के कारण लोगों की मौत के मामले सामने आते रहते हैं। हाई-वोल्टेज राजनीति पर फोकस के बीच, मीडिया को उन तारों से नजर नहीं हटानी चाहिए जो हर साल हजारों भारतीयों की जान ले लेते हैं। करंट लगने पर दिए जाने वाले फस्र्ट एड के बारे में भी जानकारी जन जन तक सोशल मीडिया द्वारा आसानी से पहुँचाई जा सकती है।

डॉ. मोनिका जैन, जोधपुर

............

ध्यान नहीं देता बिजली विभाग

आए दिन देखने को मिलता है कि खेतों में से निकल रही है हाईटेंशन लाइनों के झूलते तारों की शिकायतें बार-बार बिजली विभाग को की जाती हैं, लेकिन बिजली विभाग इन शिकायतों पर ध्यान नहीं देता। इस कारण दुर्घटनाएं हो जाती हैं। अगर विभाग इस पर जल्दी एक्शन लेकर लाइनों को दुरुस्त कर लें तो बिजली करंट की दुर्घटनाओं से बचा जा सकता है।

-महेंद्र कुमार सैनी, चांद्रास