20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नेतृत्वः जुनून-संवेदनशीलता दो आवश्यक गुण हैं

ऐसे लीडर महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य तय करने के साथ टीम को प्रेरित भी करते हैं

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Nitin Kumar

Aug 05, 2024

प्रो. हिमांशु राय
निदेशक, आइआइएम इंदौर
..................................................

आधुनिक परिदृश्य में, टीमों-संगठनों को सफलता की ओर ले जाने के लिए दो गुण आवश्यक हैं - जुनून और संवेदनशीलता। ये दोनों ही गुण न केवल प्रेरणा देते हैं, बल्कि कार्यस्थल में ऐसा माहौल भी निर्मित करते हैं जहां सभी मूल्यवान महसूस करते हैं। जुनून और संवेदनशीलता के माध्यम से लीडर अपने अधीनस्थों से तालमेल बनाने में सफल होते हैं, जिससे व्यक्तिगत और संगठनात्मक विकास दोनों संभव होते हैं। उदाहरण के लिए, मैंने स्वयं अपने जुनून का पालन करते हुए सफल कॉर्पोरेट करियर से शिक्षण में आधिक संतोषजनक भूमिका में परिवर्तन किया, और इससे मैंने दूसरों को उनकी वास्तविक क्षमता का अनुभव करने में मदद की। मेरा यह बदलाव दूसरों के जीवन पर सार्थक प्रभाव डालने की मेरी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। शिक्षा और व्यक्तिगत विकास के लिए मेरा जुनून मुझे प्रेरित करता है और मेरा समर्पण मेरे विद्यार्थियों के कौशल को बढ़ाने के साथ मुझे और उन्हें सीखने के प्रति जिज्ञासु बने रहने के लिए प्रोत्साहित भी करता है।

इसी प्रकार, एक संवेदनशील लीडर न केवल सफलता के प्रति उत्साही होता है बल्कि संगठन के मिशन व मूल्यों में भी निवेश करता है। इससे अन्य अधीनस्थ भी अनुसरण करने के लिए उत्सुक होते हैं। जुनून प्रदर्शन को प्रेरित करता है, संवेदनशीलता टीम में स्थिरता व सामंजस्य सुनिश्चित करती है। संवेदनशील लीडर विचारशील होते हैं, जो टीम के सदस्यों की जरूरतें, भावनाएं और परिस्थितियां समझते हैं। उदाहरण के लिए, मैं अपने शुरुआती दिनों में एगोनी अंकल कॉलम लिखता था, जो परिणाम था एक अखबार के संपादक द्वारा मुझ में करुणा की पहचान का। विचारशील मार्गदर्शन से मैंने दूसरों के संघर्षों और चुनौतियों की समझ का प्रदर्शन किया। यही करुणा अब मेरे पेशेवर जीवन में भी दिखाई देती है, जहां मैं अपनी टीम या विद्यार्थियों की भावनात्मक और मनोवैज्ञानिक भलाई को हर चीज से ज्यादा प्राथमिकता देता हूं।

मेरा मानना है कि जो लीडर जुनून से पूर्ण होते हैं, वे स्वत: ही संवेदनशील बन जाते हैं। एक ओर जहां वे साहसिक पहल करने, बाधाओं को दूर करने और उत्साह के साथ अपनी टीम को प्रेरित करने में सक्षम होते हैं, वहीं वे महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य भी तय कर पाते हैं। वे एक संतुलित नेतृत्व दृष्टिकोण से पूर्ण होते हैं। यह दृष्टिकोण संगठनात्मक प्रदर्शन बढ़ाने के साथ व्यक्तिगत प्रभावशीलता को भी मजबूत करता है। इससे लीडर और उनकी टीम, दोनों के लिए स्थायी सफलता और सकारात्मक परिणाम प्राप्त होते हैं।