30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Patrika Opinion : त्योहारों के माहौल में सावधानी की दरकार

भारत में तेज रफ्तार वाले टीकाकरण से ही यह मुमकिन हुआ कि पहले के मुकाबले कोरोना के नए मामले घटे हैं, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, मिजोरम आदि राज्यों में हालात अब भी चिंताजनक हैं।

2 min read
Google source verification
Patrika Opinion : त्योहारों के माहौल में सावधानी की दरकार

Patrika Opinion : त्योहारों के माहौल में सावधानी की दरकार

कोरोना काल में यह खबर यकीनन राहत पहुंचाने वाली है कि भारत ने टीकाकरण में 90 करोड़ डोज का आंकड़ा पार कर लिया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रोजाना औसतन 60 लाख टीके लगाए जा रहे हैं। इस हिसाब से जल्द ही देश एक अरब डोज के आंकड़े को भी पार कर लेगा। कोरोना के खिलाफ जारी विश्वव्यापी जंग में टीके सबसे कारगर हथियार साबित हो रहे हैं। भारत में तेज रफ्तार वाले टीकाकरण से ही यह मुमकिन हुआ कि पहले के मुकाबले कोरोना के नए मामले घटे हैं, लेकिन खतरा पूरी तरह टला नहीं है। महाराष्ट्र, केरल, आंध्र प्रदेश, मिजोरम आदि राज्यों में हालात अब भी चिंताजनक हैं।

स्वास्थ्य विशेषज्ञ बार-बार चेतावनी दे रहे हैं कि कोरोना से सावधान रहने की जरूरत है। खासकर आगामी त्योहारी सीजन में, क्योंकि पिछली बार इसी सीजन में बरती गई लापरवाही ने दूसरी लहर को सिर उठाने का मौका दिया था। पिछले साल की गलतियां अब दोहराई गईं, तो मुसीबत बढऩे वाली है। इस महामारी से सबसे ज्यादा मौतें अमरीका में हुई हैं। तीसरी लहर का सामना कर रहे इस देश में कोरोना से मौतों का आंकड़ा सात लाख के पार पहुंच गया है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) बार-बार आगाह कर रहा है कि महामारी पर काबू पाने में लंबा वक्त लग सकता है। दुनिया की अधिकतम आबादी के टीकाकरण के बाद ही सही मायने में राहत की उम्मीद की जा सकती है।

भारत में टीकाकरण अभियान में तेजी के बावजूद फिलहाल 25 फीसदी आबादी को ही टीके की दोनों डोज लगी हैं, जबकि 70 फीसदी आबादी कम से कम एक डोज ले चुकी है। अठारह साल से कम उम्र वाली आबादी तो अब भी सुरक्षा कवच से दूर है। देश में कोरोना के किसी नए वैरिएंट के सामने नहीं आने से हालात काबू में जरूर लगते हैं, लेकिन अगर लोग त्योहारों के दौरान कोरोना प्रोटोकॉल का पालन नहीं करेंगे, तो हालात फिर बिगड़ते देर नहीं लगने वाली। कोरोना के घटते-बढ़ते मामलों के बीच अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने हाल ही लोगों से अगले छह से आठ हफ्ते तक सतर्क और जागरूक रहने की अपील की है।

नवरात्रि, दुर्गा पूजा, छठ पूजा, दशहरा और दीपावली की तैयारियों के बीच लोग कोरोना नियमों की अनदेखी से जितना बचेंगे, उनके स्वास्थ्य के लिए उतना हितकर होगा। त्योहारों पर भीड़ से बचने के लिए विभिन्न राज्य सरकारों ने गाइडलाइन जारी कर दी है। उम्मीद है, सभी नागरिक इसका पालन कर कोरोना को किसी तरह की खतरनाक करवट लेने का मौका नहीं देंगे।

Story Loader