
भारतीय मूल के 22 साल के इंजीनियर आकाश बोब्बा सुर्खियों में हैं। उनका चयन अमरीका के नए डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी में हुआ है, जिसकी कमान एलन मस्क के पास है। आकाश ने यूनिवसिर्टी ऑफ कैलिफोर्निया, बर्कले में मैनेजमेंट, एंटरप्रेन्योरशिप, टेक्नोलॉजी (एमईटी) प्रोग्राम में पढ़ाई की। मेटा, पेलांटिर जैसे टेक जाइंट में इंटर्नशिप के दौरान एआइ, डेटा एनालिटिक्स और फाइनेंशियल मॉडलिंग तकनीकों पर फोकस किया। उनके पास असाधारण कोडिंग स्किल्स हैं। इसी बेहतरीन प्रोफाइल की वजह से उन्हें एलन मस्क के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। बर्कले में अपनी पढ़ाई के दौरान उन्होंने अपनी कोडिंग क्षमताओं से सभी को चौंका दिया था। इसकी कहानी उनके सहपाठी ने एक्स पर साझा की है। जिसके बारे में उनके सहपाठी चेरिस झेंग ने एक्स पर लिखा है। वह बताते हैं कि बर्कले में एक प्रोजेक्ट के दौरान मैंने गलती से पूरी कोडबेस डेडलाइन से दो दिन पहले डिलीट कर दी। मैं घबराया हुआ था। जब आकाश को बताया तो वह बस स्क्रीन को घूरता रहा, कंधे उचका दिए और एक रात में सब कुछ लिख डाला और वह भी पहले से बेहतर। इसे जल्दी जमा कर पहले स्थान पर आए।
एक और किस्सा है, जब आकाश बोब्बा ग्रेजुएशन में थे तो उन्होंने अपने सहपाठियों से आग्रह किया कि असुविधा की तलाश करें। उन्होंने कहा था कि हम एक ऐसे युग में जी रहे हैं जहां सादगी सर्वोपरि है, जहां 30-सेकंड के टिकटॉक वीडियो और 280-अक्षरों के ट्वीट हमारी पहचान को परिभाषित करते हैं। इस प्रवृत्ति के तहत हम सबसे जटिल मुद्दों को सनसनीखेज और सरल तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश करते हैं। यह प्रवृति गलत सूचनाओं को बढ़ावा देती है और इस प्रक्रिया में उन समुदायों, परिवारों और रिश्तों को विभाजित करती है, जिन्हें हम संजोते हैं। उन्होंने सवाल उठाया, इसका समाधान क्या है? और खुद ही उत्तर दिया कि असुविधा की तलाश करें।
आपको बता दें सरकारी संचालन में सुधार लाने के लिए बनाया गया डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी(डीओजीई) में शामिल होने से पहले बोब्बा ने सिलिकन वैली की कई प्रभावशाली कंपनियों में काम किया था।
Updated on:
05 Feb 2025 07:09 pm
Published on:
05 Feb 2025 04:58 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
