सौर ऊर्जा के लिए अब मकान की छत पर सौर पैनल नहीं लगाने पड़ेंगे। सौर टाइल्स बनाने वाली एक कंपनी ने शीशे के ऐसे टाइल्स बाजार में उतारे हैं जिनमें छतों की टाइल्स में ही सौर पैनल लगे होंगे। ये टाइल्स कई रंगों व डिजाइनों में आ रही हैं।
फिलहाल कंपनी ने इन टाइल्स की कीमत घोषित नहीं की है पर उसका का कहना है कि यह परंपरागत रूप से लगने वाली छत और उस पर सोलर पैनल जोडऩे में आने वाले खर्चें से सस्ती होंगी। इसके अलावा कंपनी ने होम बैटरी पॉवरवॉल-2 को भी पेश किया है जो सोलर पैनल की अतिरिक्त ऊर्जा को बचा कर रखता है।