16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अड़चनों के बावजूद बांग्लादेश से मजबूत होते रिश्ते

आप हमें तिस्ता का पानी देंगे, तभी मैं हिलसा मछलियां भारत भेजूंगी... 8 सितंबर तक भारत यात्रा पर आईं बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पत्रकारों से यह बात भले ही मजाकिया अंदाज में कही हो, पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक संदेश तो दे ही दिया कि वे इस मसले पर थोड़ा गंभीर हों।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Patrika Desk

Sep 08, 2022

modi-hasina.jpg

आप हमें तिस्ता का पानी देंगे, तभी मैं हिलसा मछलियां भारत भेजूंगी... 8 सितंबर तक भारत यात्रा पर आईं बांग्लादेशी प्रधानमंत्री शेख हसीना ने पत्रकारों से यह बात भले ही मजाकिया अंदाज में कही हो, पर बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को एक संदेश तो दे ही दिया कि वे इस मसले पर थोड़ा गंभीर हों। इस साल अप्रेल में बांग्लादेश के वाणिज्य मंत्री टीपू मुंशी कोलकाता आए थे तो सीएम ममता ने उनसे यह संदेश भेजा था कि इस साल भी पूजा में हसीना जी से हिलसा भेजने को कहिएगा। हसीना भूली नहीं, उनके नई दिल्ली में कदम रखने के साथ ही कोलकाता के बाजारों में साढ़े आठ टन हिलसा (बंगाल में इसे इलिश कहते हैं) की पहली खेप पहुंच चुकी थी। 12 दिसंबर 1996 को जब गंगा पर बने फरक्का बैराज जल बंटवारा समझौते के समय ज्योति बसु सीएम थे, तब हसीना नई-नई प्रधानमंत्री बनी थीं। उन्होंने जल समझौते के माहौल को खुशनुमा बनाने के लिए हिलसा मछलियों का उपहार भेजा था। इस बार भी हसीना तिस्ता जल समझौते की उम्मीद लेकर आईं, पर उन्हें निराशा हाथ लगी।