17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्रैवलॉग: सोलंग घाटी और चांदी से चमकते पहाड़

- सबसे ज्यादा क्रेज इस जगह पर स्कीइंग के प्रति देखने को मिलता है।- मनाली से चौदह किलोमीटर उत्तर पश्चिम में कुल्लू घाटी के शीर्ष पर सोलंग घाटी स्थित है।

2 min read
Google source verification
Solang Valley

Solang Valley

संजय शेफर्ड

पहाड़ों को प्रकृति ने क्या खूब खूबसूरती बक्शी है और बात अगर घाटियों की हो तो फिर क्या कहना। मनाली से चौदह किलोमीटर उत्तर पश्चिम में कुल्लू घाटी के शीर्ष पर ऐसी ही खूबसूरत टूरिस्ट साइट स्थित है, जिसे लोग सोलंग घाटी के नाम से जानते हैं। सोलंग घाटी जितनी अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है, उतनी ही मौसम के लिहाज से अच्छी है। इस जगह पर पहली बार मैं सितम्बर 2013 में गया था और पाया कि ब्यास कुंड और सोलंग गांव के बीच स्थित यह घाटी हिमाचल प्रदेश के सबसे लोकप्रिय पर्यटन स्थलों में से एक है और मनाली से रोहतांग दर्रे के रास्ते से गुजरने वाले सैलानियों की नजर बरबस अपनी तरफ खींचती है। इस जगह पर कोई भी पर्यटक रुके बिना नहीं रह सकता है। आप इस समय अगर किसी पहाड़ी यात्रा के बारे में सोच रहे हैं। एक खूबसूरत जगह घूमने के साथ-साथ साहसिक पर्यटन का भी मजा लेना चाहते हैं, तो सोलंग घाटी आपके लिए सबसे सही विकल्प है। इस जगह पर पैराग्लाइडिंग, पैराशूटिंग, घुड़सवारी से लेकर ओपन जीपों की सवारी का आनन्द लिया जा सकता है। सर्दियों के दौरान जब घाटी बर्फ से ढकी होती है, तो सबसे ज्यादा क्रेज इस जगह पर स्कीइंग के प्रति देखने को मिलता है। इस जगह की प्राकृतिक बनावट और हरे-भरे मनमोहक दृश्य पर्यटकों को काफी पसंद आते हैं।

सर्दियों में यहां का तापमान 5 से -15 डिग्री सेल्सियस और गर्मियों में 4 से 26 डिग्री सेल्सियस होता है। इसकी वजह से इस जगह पर विविधता पूर्ण गतिविधियां संचालित होती रहती हैं और पर्यटक सर्दी के साथ-साथ गर्मी में भी यहां छुट्टियां व्यतीत करने आते हैं। हां, अगर आप इस जगह पर आते हैं, तो मौसम को ध्यान में रखकर अपना बैकपैक बनाएं। इस जगह पर आने के लिए आपको पहले मनाली आना पड़ता है। मनाली आने के बाद आपको सोलंग घाटी में पहुंचने के लिए तरह-तरह के साधन मिल जाएंगे। मनाली प्रसिद्ध पर्यटन स्थल होने के नाते देश भर के सभी शहरों से जुड़ा हुआ है। ठहरने के लिए आप चाहें तो मनाली में रुक जाएं, नहीं तो सोलंग वैली में भी अच्छे होटल और रिसोर्ट की कमी नहीं है।
(लेखक ट्रैवल ब्लॉगर, मुश्किल हालातों में काम करने वाले दुनिया के श्रेष्ठ दस ब्लॉगर में शामिल हैं)