
आपकी बात, गरीबी उन्मूलन में शिक्षा की क्या भूमिका है?
शिक्षा तोड़ सकती है गरीबी की बेडिय़ां
शिक्षित व्यक्ति की मानसिकता का ज्यादा विकास होता है। इससे रोजगार पाने में आसानी होती है। शिक्षा के जरिए कोई भी व्यक्ति गरीबी की बेड़ियां तोड़ सकता है।
-कार्तिक चौधरी , जयपुर
..................
शिक्षा से जागरूकता
समाज में बहुत से ऐसे लोग हैं जो शिक्षा के महत्व से परिचित नहीं हैं। शिक्षा हमें जागरूक बनाती है, हमारे सामाजिक और आर्थिक स्तर को ऊंचा उठाती है। एक शिक्षित व्यक्ति को रोजगार के कई अवसर प्राप्त होते हैं, जिससे वह अपने आर्थिक स्तर में सुधार ला सकता है।
-दीपिका समतानी, दरीबा
....................
जरूरी है शिक्षा
गरीबी उन्मूलन के लिए प्रत्येक इन्सान का शिक्षित होना अति आवश्यक हैं। अशिक्षित ही गरीब होते हैं। पढ़े-लिखे तो किसी तरह भी काम ढूंढ कर अपना जीवनयापन आसानी से कर सकते हैं। इसलिए जीवन मे पढऩा बहुत जरूरी हैं।
- प्रियव्रत चारण, जोधपुर
.....................
जनसंख्या है बड़ी समस्या
शिक्षित व्यक्ति अपनी पसंद का काम या व्यवसाय प्रारंभ कर स्वयं तो आर्थिक रूप से सबल बन ही सकता है, वहीं दूसरों को भी रोजगार मुहैया करा सकता है। इसके बावजूद यह भी मानना पड़ेगा कि वहीं यह जरूरी नहीं है कि हर शिक्षित व्यक्ति को काम मिल जाए क्योंकि साधन सीमित हैं और मांग अधिक है। इन सबकी मूल वजह बढ़ती हुई जनसंख्या ही है। ऐसे में, शिक्षा से गरीबी उन्मूलन में सहायता मिलेगी यह कहना कठिन है।
- गजानन पाण्डेय, हैदराबाद
......................
एक शिक्षित व्यक्ति अपने आप का तो भला करता है साथ ही वह अच्छे बुरे की परख आसानी से कर पाता है। शिक्षा पाने के बाद उसके रोजगार पाने के अवसर बढ़ जाते हैं। रोजगार के होने से बेरोजगारी जैसी समस्याओं से मुक्ति मिलती हैं। शिक्षा एक ऐसा सशक्त माध्यम है जिसे पा कर कोई भी इंसान अपनी गरीबी के शाप से छुटकारा पा सकता है।
-नरेश कानूनगो, देवास, म.प्र.
....................
शक्ति का स्रोत है शिक्षा
शिक्षा ही शक्ति का स्रोत है जिसके कारण व्यक्ति उच्चतम शिखर तक पहुंच कर परिवार व स्वयं का विकास कर सकता है। आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए गरीबी उन्मूलन कार्यक्रम वरदान साबित होता है। शिक्षा प्राप्त कर व्यक्ति सफलता प्राप्त कर सकता है।
-के. उमाशंकर राव, भिलाई , छत्तीसगढ़
..................
अशिक्षा से जीवन में अंधेरा
शिक्षा एक ऐसा महत्वपूर्ण माध्यम है जिसके द्वारा गरीबी को मिटाया जा सकता है। अशिक्षा मनुष्य के जीवन को अंधकार की तरफ धकेल देती है और मनुष्य को मुश्किल मे डाल देती है।
राहुल मुदगल, फतेहाबाद, आगरा
...............
रोजगार पाने में आसानी
भारत में बड़ी संख्या में लोग गरीब हैं। गरीबी से उबरने के लिए लोगों को रोजगार चाहिए। शिक्षित व्यक्ति को रोजगार पाने में आसानी होती है।
- रितिका शर्मा, झुंझुनूं
..............
शिक्षा की शक्ति असीमित
गरीबी के कारण बाल मजदूरी की समस्या जटिल हो रही है। जिस उम्र में बच्चों के हाथों में कलम होनी चाहिए, उस उम्र में उन्हें काम के लिए मजबूर किया जाता है। यदि इन बच्चों को समय पर अच्छी शिक्षा मिल जाए तो हालात बदल सकते हैं। वे शिक्षा पाकर चाहे तो नौकरी कर सकते हैं अन्यथा स्वयं का रोजगार कर सकते हैं। शिक्षा तो एक निवेश है और उसकी शक्ति असीमित होती है।
-सतीश कुमार, किशनगढ़
Published on:
05 Sept 2022 02:55 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
