
आपकी बात, चुनाव के दौरान महिला मतदाताओं को किस तरह के मुद्दे प्रभावित करते हैं?
महंगाई का मुद्दा
महिला मतदाताओं को महंगाई का मुद्दा ज्यादा प्रभावित करता है। महिला शिक्षा भी बड़ा मुद्दा है। सुरक्षा का मुद्दा भी महत्त्वपूर्ण है। परिवार व समाज में सम्मान,संपत्ति व राजनीति में बराबर का अधिकार जैसे मुद्दे भी प्रभावित करते हैं।
-नूरजहां रंगरेज, भीलवाड़ा
........
महिला उम्मीदवारों को महत्व नहीं देते
किसी राजनीतिक दल की चुनावी सफलता में युवाओं के साथ महिलाएं भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। ऐसे में राजनीतिक दलों को महिला वोट पाने के लिए गंभीर प्रयास करने चाहिए, लेकिन वे टिकट बांटते समय महिला उम्मीदवारों को नजरअंदाज करते हैं।राजनीतिक दलों में महिला उम्मीदवारों को टिकट नहीं देने के पीछे प्रमुख वजह यह है कि वे महिलाओं को एक वोट बैंक की तरह नहीं देखते हैं।
डॉ.अजिता शर्मा, उदयपुर
...................
घर-गृहस्थी के मुद्दे चुनाव के दौरान महिला मतदाताओं को जो मुद्दे प्रभावित करते हैं उनका सीधा सरोकार घर-गृहस्थी से होता है। रसोई ईंधन, दालों, सब्जियां, सुरक्षा एवं महिलाओं को मिलने वाले सभी अधिकारों को सुनिश्चित करना चुनाव के दौरान सबसे अधिक प्रभावित करने वाले मुद्दे होते हैं । जो राजनीतिक दल इन मुद्दों को शिद्दत से उठाकर पूरा करने का भरोसा दिलाते हैं, वे ही महिलाओं का विश्वास जीत सकते हैं ।
-अनिल कुमार माथुर, बेंगलूरु
.............
रोजगार बड़ा मुद्दा
चुनाव के दौरान घरेलू मुद्दे महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करते हैं। जैसे- राशन से सम्बंधित। महिला सम्मान, बालिका शिक्षा, छात्रवृत्ति और राजगार से जुड़े मुद्दे महिलाओं को ज्यादा प्रभावित करते हैं।
-मोनिका चोपड़ा,भादरा
..........
महिलाओं की महत्वपूर्ण भूमिका
देश में सरकार चुनने में महिला मतदाताओ की महत्वपूर्ण भूमिका हैं। राजनीतिक दल महिला मतदाताओं को लुभाने के लिए लोक लुभावन नीतियां लेकर आते हैं, लेकिन महिला अत्याचारों के मुद्दे पर चुप्पी साध लेते हैं। देश में महिला मतदाता निर्णायक हैं। कोई भी दल उन्हे हल्के में नहीं ले सकता।
-शुभम वैष्णव, सवाई माधोपुर
.......
नशाखोरी रोकने की जरूरत
महिलाओं के सबसे ज्वलंत दो मु्द्दे हैं- एक तो बढ़ती महंगाई पर नियंत्रण दूसरा नशाखोरी पर पाबंदी। इन दोनों समस्याओं से आम गरीब व मध्यम वर्ग की महिलाएं ज्यादा दुखी हंैं। परिवारों में आए दिन कलह व टूट की वजह भी यही है।
-हुकुम सिंह पंवार, इन्दौर, म.प्र.
Published on:
25 Oct 2023 08:22 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
