17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों मे विस्फोट से भारत को क्या सबक लेना चाहिए?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं

2 min read
Google source verification
Pager Attack Lebanon

Pager Attack Lebanon

…..

स्वदेशी उत्पादों का इस्तेमाल किया जाए
लेबनान में पेजर और वॉकी टॉकी में विस्फोटों के कारण दहशत का माहौल है। इससे भारत को भी सबक लेना चाहिए। भारत में फीसदी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण  चीन से आयात होते  है।   और चीन भारत को नुकसान पहुंचा सकता है। इसलिए भारत को स्वदेश  इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के इस्तेमाल को बढ़ावा देना चाहिए।  -रामनारायण नाई, बीकानेर
……….

सुरक्षा मानकों का पालन
सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के लिए गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों को कड़ाई से लागू किया जाना चाहिए। भारतीय मानक ब्यूरो जैसे संगठनों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि केवल प्रमाणित और सुरक्षित उत्पाद ही बाजार में उपलब्ध हों। अन्य देशों के अनुभवों और नियमों को देखकर भारत को अपनी नीतियों में सुधार करना चाहिए। सुरक्षा मानकों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनुसार अपग्रेड करना जरूरी है।
-डॉ.अजिता शर्मा, उदयपुर
 …………….
  सख्त नियम जरूरी
  इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के सुरक्षा मानकों को लेकर सरकार सख्त नियम बनाए। उपभोक्ताओं में जागरूकता लाई जाए, ताकि वे ऐसे उपकरणों की देखभाल पर भी ध्यान दें।

  • लक्ष्मण सिंह सिसोदिया, नागौर ……. मोबाइल भी बन सकते हैं खतरा लेबनान में लेजर और वॉकी टॉकी जैसे इलेक्ट्रॉनिक बम की तरह फट गए। इससे कई लोगों की जान चली गई। ये बम विस्फोट की नई तकनीक बहुत ही भयंकर है और सभी देशों को चेतावनी देने वाली है। ये विस्फोट लैपटॉप और मोबाइल में भी हो सकते हैं। आयात होने वाले इन उपकरणों को तो अपने देश में ही बनाकर उपयोग में लें तो ,ज्यादा बेहतर हैं। -निर्मला देवी वशिष्ठ राजगढ़ अलवर ……….निगरानी व्यवस्था मजबूत की जाए इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में विस्फोट से भारत को सबक लेना जरूरी है। आतंकी गतिविधियों, सीमा पार से घुसपैठ और साइबर अपराधियों पर पूर्ण अंकुश के प्रयास हों भारत को निगरानी व्यवस्था मजबूत करनी होगी। -शिवजी लाल मीना, जयपुर ……………..

सावधानी बरतनी होगी
लेबनान में हुए पेजर में धमाकों के बाद, वॉकी-टॉकी में हुए क्रमबद्ध धमाकों ने भारत में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के उपयोग के प्रति चिंता बढ़ा दी हैं। आज हमारे देश मे भी कंप्युटर, लैपटॉप, मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग बहुत बढ़ गया है। इनके उपयोग में सावधानी की जरूरत बढ़ गई है।  -नरेश कानूनगो, देवास, म.प्र.