
आपकी बात, किसान को उद्यमी बनाने के लिए क्या किया जाना चाहिए?
नवाचार अपनाने होंगे
किसान को उद्यमी बनने के लिए सबसे पहले शिक्षित होना होगा। ऐेसा इसलिए भी जरूरी है ताकि उसे सरकारी योजनाओं व कृषि जगत के नवाचारों को समझने का मौका मिल सके। आज के हालात में किसान वर्ग उद्यमी भले ही नहीं बन पाया, लेकिन उद्यमी खुद किसान की जगह लेते जा रहे हैं। एक तरह से वे किसानों के हक पर डाका डाल रहे हैं।
-महेश एस.व्यास, समदड़ी
...................
उद्यमी भी बनें किसान
हमारे देश की अर्थव्यवस्था का अधिकांश हिस्सा कृषि पर निर्भर करता है। इसलिए किसानों को उद्यमी बनाया जाना चाहिए। सबसे पहले किसानों को साक्षर बनाना होगा और पढ़े-लिखे युवाओं को कृषि क्षेत्र में आने के लिए प्रेरित करना होगा। किसानों को आसान लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जानी चाहिए। उन्हें उन्नत किस्म के बीज और खाद उपलब्ध कराई जानी चाहिए।
रजनी वर्मा, श्रीगंगानगर
.....................
खाद-बीज की गुणवत्ता हो
किसानों को उद्यमी बनाने के लिए किसानों को खाद-बीज, खेतों में पर्याप्त मात्रा में पानी के छिड़काव के लिए स्प्रिंकलर व अन्य जरूरी उपकरण नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाने चाहिए। ड्रोन तकनीक को किसानों को न्यूनतम दरों पर उपलब्ध कराना चाहिए। किसानों को प्रोत्साहन स्वरुप एक निश्चित राशि दी जानी चाहिए, जिससे किसानों को उनकी आय के साधन उपलब्ध होंगे और उनकी आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी।
-आलोक वालिम्बे, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
........................
सीजनल पैदावार को बढ़ावा दें
डीजल, उर्वरक, बीज आदि की बढ़ती कीमतों ने खेती और किसान दोनों को फिक्र में डालने का काम किया है। फिर भी किसान यदि सोच समझकर खेती करें तो वे मालामाल होकर सफल उद्यमी बन सकते हैं। भारत के हर क्षेत्र विशेष की कोई ना कोई फसल खास होती है। वे उन फसलों, के उन्नत बीजों के साथ खेती करें, तो अच्छी फसलों की कमाई, अच्छे दामों पर पा सकते हैं। आजकल तरह - तरह के फूलों के उपयोग भी बढ़ गए हैं। किसान सीजनल फूलों की खेती कर धन कमाने के नए जरिए बना सकते हैं, जिनकी कीमतें मांग बढऩे पर बहुत अच्छी मिलती हैं।
नरेश कानूनगो, देवास, मध्यप्रदेश
........................
योजनाएं किसानों के हित की बने
किसान हमारे अन्नदाता हैं। वे पहले हमारा पेट भरते हैं, फिर अपना। फिर भी उन्हें प्रकृति की मार के साथ-साथ सरकार की अनदेखी के कारण विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। कभी सूखा तो कभी बाढ़ तो कभी बिजली- खाद का समय पर उपलब्ध न होना। गांवों में बाजार न होने से सही समय पर अनाज की बिक्री न होना भी किसानों की एक बड़ी समस्या है। बिचौलिए और दलाल मौज करते हैं। सरकार इस पर ध्यान दे और वर्तमान समस्याओं को देखते हुए उनमें संशोधन भी करे।
-विभा गुप्ता , बैंगलुरु
................
स्थानीय बाजार बनें
किसान को उद्यमी बनाने के लिए उनके द्वारा उत्पादित वस्तुओं को आसपास के लोकल बाजारों में मान्यता देनी चाहिए । साथ ही राष्ट्रीय स्तर पर भी किसानों के बनाए उत्पादों को प्रोत्साहन देना होगा। सरकारी खरीद भी बड़ी-बड़ी कंपनियों से न कर किसानों से करनी होगी, तब जाकर ही किसान उद्यमी बन सकता है।
-तरुणा साहू , राजनांदगांव, छत्तीसगढ़
नीतियों में मिले कृषि को प्राथमिकता
अब समय आ गया है कि किसान को आत्म निर्भर बनाते हुए उसे कृषि क्षेत्र की उद्यमिता के साथ जोड़ा जाए। यानी कि किसान कृषि उद्यमी कहलाएं। यह सपना पूरा किया जा सकता है। सिर्फ जरूरत है आर्थिक नीतियों में कृषि क्षेत्र को प्राथमिकता देने की । इसके साथ ही किसानों को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपनी पहुंच दूसरे मुल्कों तक भी रखनी चाहिए।
रोशन पाटीदार, पारडा सरोदा, डूंगरपुर
.......................
उपज का सही मूल्य मिले
किसान को उद्यमी बनाने के लिए सबसे बड़ा प्रयास यह किया जाए कि उसे उसकी उपज का सही मूल्य मिल जाए। उचित मूल्य मिलने से उसकी लागत भी निकल जाएंगी और प्राप्त लाभ से उसके कार्य में वृद्धि भी हो सकेगी। दूसरा प्रयास इस संदर्भ में किया जाए कि किसान के उत्पाद को बेचने के लिए उसे खेत के नजदीक ही बाजार या स्थान उपलब्ध कराया जाए।
-भागीरथसिंह, गाडरियावास उदयपुर
Published on:
14 Jun 2022 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
