21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात…महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार और समाज को क्या करना चाहिए ?

पाठकों की ढेरों प्रतिक्रियाएं मिलीं, उनमें से कुछ चुनींदा प्रतिक्रियाएं....

3 min read
Google source verification

जयपुर

image

VIKAS MATHUR

Mar 07, 2024

आपकी बात...महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार और समाज को क्या करना चाहिए ?

आपकी बात...महिला सशक्तीकरण के लिए सरकार और समाज को क्या करना चाहिए ?

महिलाओं के कार्य को प्रोत्साहन देना होगा
महिला सशक्तिकरण के लिए सभी को अपने घर से ही शुरुआत करनी होगी। महिलाओं के किए कार्य को प्रोत्साहित करना होगा। सरकार को भी महिलाओं से संबंधित स्वास्थ्य योजना को जमीनी स्तर पर लागू करना चाहिए। इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जागरूक करके महिलाओं को सशक्त किया जा सकता है।
- रेखा परिहार, मथानिया,जोधपुर
.....................................................

महिलाओं को बेहतर शिक्षा के अवसर मिलें
सरकार और समाज को उन्हें बेहतर शिक्षा के अवसर प्रदान करने चाहिए। महिलाओं को सरकारी व गैर सरकारी नौकरियों में भी आरक्षण मिलना चाहिए, जिससे समाज में उनकी भागीदारी बढ सके। महिलाओं के प्रति अपराध करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो।
अरविंदर सिंह, कोटपूतली
.............................................................

वर्किंग महिलाओं को सामाजिक समर्थन मिले
इसके लिए महिलाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधाएं, न्याय, समानता के उचित अवसर मिलें। विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने के दौरान उन्हें आर्थिक और सामाजिक समर्थन मिले। सरकार को नीतियों, कानूनों, और कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं के अधिकारों की रक्षा करनी चाहिए। समाज को जेंडर स्टीरियोटाइप्स का मुकाबला करना चाहिए।
तृप्ती देव, भिलाई छत्तीसगढ
.............................................................

महिलाओं को योग्यतानुसार अवसर मिले
समाज और सरकार का ये दायित्व है कि वो महिलाओं को भी पुरुष के समान सम्मान दे। रोजगार एवं राजनीति में सक्रिय भागीदारी दें। आरक्षण के द्वारा नहीं बल्कि महिलाओं को उनकी क़ाबिलियत के अनुसार अवसर दे। तुलनात्मक रूप से महिलाएं शिक्षा और कार्य के प्रति पुरूषों से ज्यादा कर्तव्यनिष्ठ है।
अंजू जैन, श्रीगंगानगर
....................................................

महिलाओं के प्रति समाज के नज़रिए में हो बदलाव
महिला सशक्तीकरण के लिए जरूरी है कि महिलाओं के प्रति समाज की मानसिकता में बदलाव हो। पुरुष प्रधान समाज को महिलाओं की भावना की कद्र करनी चाहिए। सभी क्षेत्रों में परचम फहराने के बावजूद समाज की पुरुषवादी सोच बरकरार है। महिला अधिकारों और नारी सशक्तिकरण की घर-परिवार से ही शुरुआत की जानी चाहिए। आज समाज में महिलाओं की तरक्की की बात अगर होती है तो आवश्यकता है एक आठवें फेरे की। आठवें फेरे का अभिप्राय एक ऐसे समाज के निर्माण से है जिसमें महिलाएं पितृ सत्तात्मक समाज में बिना भेदभाव के खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें,साथ ही आवश्यकता है कि महिलाओं से संबंधित मिथकों को हटाने की, जो महिलाओं की तरक़्क़ी में सबसे बड़ी बाधा हैं।
डॉ.अजिता शर्मा, उदयपुर
.............................................

महिलाओं को निर्णय लेने के अवसर में मिले समानता
सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन में महिलाओं की निष्पक्ष भागीदारी व निर्णय लेने में अवसरों की समानता ही महिला सशक्तिकरण की पहली सीढ़ी है । सरकार सभी क्षेत्रों में वैधानिक रूप से समान अधिकारों के लिए प्रयासरत है। ज़रूरत है तो समाज को अपने पितृसत्तात्मक मूल ढर्रे, धर्म जाति के गठजोड़ , रूढ़िवादिता और अंधविश्वास को दूर करके नारी सशक्तिकरण को एक नई उड़ान प्रदान करने की।
शिवानी मेहता , डूंगरपुर
............................................................

महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करना
महिलाओं को समाज में उनके अधिकारों और मूल्यों को मारने वाली उन सभी राक्षसी सोच को मारने की जरूरत है, जैसे दहेज प्रथा, अशिक्षा ,असमानता, भ्रूण हत्या , घरेलू हिंसा, मानव तस्करी आदि । सरकार को महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक स्थिति में सुधार लाना होगा जिससे महिलाओं को रोजगार, शिक्षा, आर्थिक तरक्की के समान अवसर मिल सके। वह सामाजिक स्वतंत्रता और तरक्की प्राप्त कर सके। महिलाओं को अच्छी शिक्षा देकर इस काबिल बनाना चाहिए कि वह हर क्षेत्र में स्वतंत्र होकर हर फैसला ले सके। सरकार और समाज को मिलकर महिलाओं को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करना चाहिए।
मोदिता सनाढ्य उदयपुर राजस्थान
.................................................

महिलाओं के लिए बनाई योजनाओं पर अमल होेे
महिला दिवस पर ही महिला सशक्तिकरण की बात करना मजाक सा लगता है। सरकार के द्वारा महिलाओं की स्थिति को मजबूत करने के लिए अनेक योजनाएं बनाई गई हैं। लेकिन हकीकत में क्या उनको वो लाभ मिल रहा है? आए दिन महिलाओं पर होने वाले अत्याचारों और हिंसाओं की घटनाएं होती रहती हैं। सरकार व समाज को उसके लिए सख्त प्रावधान बनाने चाहिए।
निर्मला देवी वशिष्ठ, राजगढ़ अलवर
.........................................................