
आपकी बात, महंगाई को काबू में करने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए?
पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करे सरकार
महंगाई को रोकने के लिए सरकार को पेट्रोल-डीजल के टैक्स पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहिए। पेट्रोल डीजल के बढ़ते दामों का सीधा संबंध महंगाई से होता है। सरकार ने इन पर कई तरह के टैक्स लगा रखे हैं। सरकार को इन दोनों से होने वाली कमाई पर अपनी निर्भरता को कम करना चाहिए। साथ-साथ ही इलेक्ट्रिक वाहनों को भी बढ़ावा दिया जाना चाहिए। सरकार व्यापारियों की जमाखोरी पर नियंत्रण कर देश में महंगाई पर लगाम लगा सकती है।
प्रदीप सिंह, कोटा
......................
कालाबाजारी पर रोक लगाए सरकार
महंगाई को काबू में करने के लिए सरकार को वस्तुओं के उचित मूल्य निर्धारित करने होंगे। साथ ही व्यापारियों की स्टॉक की कालाबाजारी को रोकना होगा। आम आदमी तक जरूरत की चीजें उपलब्ध हों, इसके लिए व्यवस्थित राशन प्रणाली सुनिश्चित करनी होगी। बड़े-बड़े प्राइवेट मॉल खुल रहे हैं। ठीक इसी प्रकार सरकार भी सरकारी मॉल खोल सकती है ,जहां पर आम जनता की जरूरत की चीजें उचित मूल्य पर दी जा सकें। निजी क्षेत्र पर नियंत्रण रखते हुए सरकारी व्यवस्था सुनिश्चित करके ही महंगाई पर काबू पाया जा सकता है।
-आजाद पूरण सिंह राजावत, जयपुर
रियायती दर पर मिले सभी को सामग्री
सरकार महंगाई पर काबू पाने के लिए हर मोहल्ले में राशन की दुकानें खोलकर सभी वर्ग के लोगों को रियायती दर पर किराना, कपड़ा और सब्जियां दे तो बिचौलियों व कालाबाजारी में सामान बेचने वालों पर अंकुश लगेगा। इससे आम जनता को राहत मिलेगी। महंगाई का एक कारण बिचौलिए हैं, जो अपनी मनमानी कर दाम बढ़ा रहे हैं।
-सुनील कुमार माथुर, जोधपुर
................
मूल्य नियंत्रण जरूरी
मुद्रास्फीति को नियंत्रित करने के लिए सरकार ब्याज दरों में वृद्धि, धन आपूर्ति को कम करने, बचत को बढ़ावा देने और सरकारी खर्च को कम करने जैसे उपाय कर सकती हैं। मौद्रिक नीति को सख्त करने के अलावा, सरकार को आवश्यक वस्तुओं पर लक्षित मूल्य नियंत्रण और सब्सिडी लागू करने पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए। साथ ही घरेलू उत्पादन को बढ़ावा देना चाहिए। आयात पर निर्भरता कम करनी चाहिए।
-तुषार शर्मा, पिंगोरा, भरतपुर
..................
टैक्स में कमी करे सरकार
महंगाई बहुत ही ज्यादा हो गई है। इसका ज्यादा असर मध्यम वर्ग पर पड़ रहा है। महंगाई को रोकने के लिए सरकार को टैक्स में कमी करना चाहिए।
-प्रणवेन्द कुमार जैन, जयपुर
....................
मध्यम वर्ग को भी मिले मुफ्त योजनाओं का लाभ
महंगाई को काबू में करने के लिए मुफ्त योजनाएं बंद की जाएं या इसका दायरा मध्यम वर्ग तक बढ़ाया जाए। वे ही वस्तुएं मुफ्त दी जाएं, जो जीवन जीने के लिए अनिवार्य हों।
-नीरज गुरनानी, जयपुर
........
आवश्यक वस्तुओं पर मिले कर में राहत
महंगाई नियंत्रण में जहां सरकार की सबसे बड़ी भूमिका हो सकती है, वह है कर नियंत्रण। कर का वर्गीकरण ऐसा हो जिससे मूलभूत आवश्यकता की वस्तुओं की कीमतों में राहत मिले।
शिवा सारस्वत, टोंक
...............
Published on:
29 Jun 2023 05:15 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
