
आपकी बात, पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार को क्या करना चाहिए?
समुचित सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं
भारत में पर्यटन सबसे बड़ा उद्योग है। इसे बढ़ावा देने के लिए पर्यटन स्थलों की समुचित सफाई की जानी चाहिए। पीने का पानी, भोजन, शौचालय के साथ-साथ चिकित्सा की भी उचित व्यवस्था की जानी चाहिए। पर्यटकों के ठहरने के लिए सस्ती दर पर विश्रामस्थल बनाने चाहिए। एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए बस, टैक्सी, कैब आदि की भी व्यवस्था होनी चाहिए। पर्यटन उद्योग से कई लघु उद्योग भी जुड़े हुए हैं। सैलानी घूमने के साथ-साथ उन स्थलों की विशेष वस्तुओं को भी खरीदना चाहते हैं। अत: स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए दुकानदारों को बाजार उपलब्ध कराया जाना चाहिए।
-विभा गुप्ता, मैंगलोर
...................
सुरक्षा व्यवस्था जरूरी
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार को देश में विभिन्न मंत्रालयों और हितधारकों को तालमेल बनाकर समस्याओं को हल करना चाहिए। पर्यटन स्थलों में फैली गंदगी बड़ी समस्या है। पर्यटन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करनी चाहिए।
अनोप भाम्बु, जोधपुर
......................
जरूरी है प्रचार
नवाचार को अपनाकर पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है। आधारभूत संरचनाओं जैसे परिवहन, रहने की व्यवस्था व पर्यटकों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हों। पर्यटन स्थलों की विशेषताओं का प्रचार-प्रसार कर पर्यटन उद्योग को बढ़ाया जा सकता है।
शिवराज सिंह, झाबुआ, मध्य प्रदेश
.....................
आवागमन की सुविधा बढ़ाई जाए
देश के सुदूर क्षेत्रों मे जो रमणीय और दर्शनीय स्थल हैं, उनका प्रचार - प्रसार सरकार के पर्यटन मंत्रालय को जोर-शोर से करना चाहिए। साथ ही, दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित स्थलों पर रहने, ठहरने, खाने-पीने की सुविधाओं के साथ आवागमन के साधनों का विस्तार किया जाना चाहिए।
-नरेश कानूनगो, देवास, मध्यप्रदेश
.......................
पर्यटन पर टिकी अर्थव्यवस्था
पर्यटन की किसी भी देश के सामाजिक, सांस्कृतिक, राजनीतिक और आर्थिक विकास में महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है। कई देशों की अर्थव्यवस्था तो पर्यटन उद्योग के इर्द-गिर्द ही घूमती है। इसलिए पर्यटन को प्रोत्साहित करना जरूरी है।
-रोशन पाटीदार, पारडा-सरोदा, डूंगरपुर
...................
करों में कमी जरूरी
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकार को पर्यटन स्थलों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के आवागमन के अनुकूल बनाना चाहिए। करों में कमी करनी चाहिए ताकि ज्यादा से ज्यादा पर्यटक आ सकें।
-शेरू सांकडिय़ा,जैसलमेर
.......................
पर्यटकों को मिले पूरी जानकारी
पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ठोस प्रयास किए जाने चाहिए। प्रमुख पर्यटन स्थलों का प्रचार-प्रसार होना चाहिए। पर्यटन स्थलों को सड़क, रेल और वायु मार्ग से जोडऩा चाहिए। साथ ही सार्वजनिक परिवहन के साधनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। पर्यटन स्थलों पर सफाई, सुरक्षा, सार्वजनिक सुविधाओं व पेयजल की सुचारू व्यवस्था आवश्यक है। पर्यटक सहायता केन्द्र पर पर्याप्त प्रशिक्षित कर्मचारी हों एवं पर्यटन स्थलों की पूरी जानकारी देने वाला साहित्य हो।
-गिरीश कुमार जैन, कोटा
.............................
जरूरी है रखरखाव
पर्यटन स्थलों का अच्छे प्रकार से रख रखाव किया जाए, उन्हें अधिक आकर्षक बनाया जाए। सैलानियों के लिए तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सरकार को चाहिए कि वह प्राकृतिक धरोहरों की सुरक्षा के लिए ठोस प्रयास करें और पर्यटन से जुड़े नियमों और कानूनों को सख्ती से लागू करवाएं।
-रजनी वर्मा, श्रीगंगानगर
...................
सुरक्षित रहें पर्यटक
पर्यटन स्थलों पर सरकार को सुरक्षित माहौल बनाना पड़ेगा ताकि यहां पर कोई भी व्यक्ति अपने आप को असुरक्षित महसूस न करें। समाजकंटकों पर लगाम लगानी होगी।
-चंदा राठौर, सलावटिया, बिजोलिया ,भीलवाड़ा
Published on:
28 Sept 2022 02:42 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
