
आपकी बात, बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए सरकार को क्या करनी चाहिए?
पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम किया जाए
बढ़ती महंगाई को कम करने के लिए सरकार को सर्वप्रथम पेट्रोल और डीजल पर टैक्स में कमी करनी चाहिए, क्योंकि यह महंगाई का सबसे बड़ा कारण है। सामान लाने ले जाने का खर्च दुकानदार दाम बढ़ाकर वसूलते हैं, जिससे महंगाई बढ़ जाती है। संगठित क्षेत्रों ने अपने लाभ को कम न करते हुए चीजों के दाम बढ़ाना शुरू कर दिया। कई सारी वजहें हैं, जिन पर सरकार अगर ध्यान दे तो महंगाई में कमी आ सकती है।
-सरिता प्रसाद, पटना, बिहार
...........................
अविलंब कदम उठाए सरकार
तेजी से बढ़ती महंगाई से आम जनता काफी परेशान है। पेट्रोल- डीजल सहित कई चीजों के दाम आज जितने बढ़े हैं, उतने शायद ही पहले बढ़े हों। केंद्र और राज्य सरकारों को महंगाई नियंत्रण पर अविलंब ध्यान देना चाहिए।
-साजिद अली चंदन नगर इंदौर
..................
मुश्किल बढ़ गई
इस समय पेट्रोल-डीजल के दामों में रेकॉर्ड बढ़ोतरी देखी जा रही है। इससे सरकार का खजाना भर रहा है, लेकिन जनता की मुश्किल बढ़ रही है। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों का सीधा असर दूसरी वस्तुओं के दामों पर भी पड़ता है। सामान लाने-ले जाने पर खर्च बढ़ जाता है। यह खर्च सामान की कीमतों में जुड़ जाता है।
-देशराज कीर, कपासन
....................
उत्पादन बढ़ाएं
महंगाई कम करने की जिम्मेदारी राज्य सरकारों की है। बाहर से आयात की गई वस्तु पर तो सरकार कुछ नहीं कर सकती। अगर फल सब्जियां आदि मांग के अनुपात मे कम हैं, तो उनका उत्पादन बढ़ाया जाए। राशन की सामग्री का सरकार जरूरत के अनुसार भंडारण करे। व्यापारियों की जमाखोरी पर प्रतिबंध लगाया जाए।
-लता अग्रवाल, चित्तौडग़ढ़
..........................
कम हो सकती है महंगाई
वर्तमान समय में पूरे देश में महंगाई की वजह से हाहाकार मचा हुआ है। पेट्रोल-डीजल एवं गैस की कीमतें कम होनी चाहिए। इसी से महंगाई पर काबू पाया जा सकता है।
-सुरेंद्र बिंदल, जयपुर
.........................
खाद्यान्न का अनावश्यक भंडारण न हो
खाद्यान्नों के स्टॉक के मामले में सरकार सख्ती करे, ताकि कोई अनावश्यक रूप से भंडारण नहीं करे। अनावश्यक भंडारण से कृत्रिम अभाव पैदा होता है और फिर उनके मूल्य बढ़ जाते हैं। कारखानों से उत्पादित वस्तुओं की कीमतों पर सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है।
-एम.एस. राठौड़, गिर, पाली
..........................
कड़ी कार्रवाई जरूरी
बाजारों में मुनाफाखोरी बढ़ गई है। हर दुकानदार मनमाने दाम वसूल रहा है। ऐसे में प्रशासन को आगे आकर आकस्मिक जांच करनी चाहिए। कंपनियों ने भी बढ़ाए हैं। पुराने स्टॉक पर भी नए रेट प्रिंट करवा दिए हंै। सरकार को ऐसे मामले में कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।
-हरिप्रसाद चौरसिया, देवास, मध्यप्रदेश
.....................
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिले
इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा मिलना चाहिए। इसके लिए जगह-जगह चार्जिंग स्टेशन लगाए जाने चाहिए। इससे पेट्रोल-डीजल के बढ़ते भावों की वजह से जो महंगाई बढ़ रही है, वह काबू में आ सकती है।
-मधु भूतड़ा, जयपुर
.................
हर चीज हो गई महंगी
भारत में महंगाई बढऩे के बहुत से कारण हैं। पेट्रोल डीजल के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने रोजमर्रा की चीजों को भी महंगा कर दिया है। सरकार सर्वप्रथम पेट्रोल-डीजल के दामों को कम कर महंगाई को कम करने की पहल करे।
-विजय महाजन, वृंदावन, मथुरा
Published on:
13 Dec 2021 04:21 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
