20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, भारत-कनाडा संबंध बिगडऩे का क्या असर होगा?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Google source verification

image

Gyan Chand Patni

Sep 24, 2023

दोनों देशों पर असर

अगर भारत और कनाडा के बीच तनाव बढ़ता है तो इसका भारत के पर्यटन क्षेत्र पर कुछ असर देखने को मिल सकता है। हर साल कनाडा से 25-30 हजार पर्यटक सिर्फ केरल घूमने आते हैं। पर्यटन विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, केरल में विदेशी टूरिज्म में योगदान वाले टॉप 10 देशों में एक है कनाडा। पर्यटन विशेषज्ञों का मानना है कि अक्टूबर-नवंबर में छुट्टियों का सीजन शुरू होने वाला है और विदेशी टूरिस्ट्स का रिएक्शन भी अच्छा रहा है, लेकिन भारत-कनाडा के बीच राजनयिक विवाद दिक्कत बन गया है। रिश्ते बिगडऩे का असर कनाडा पर भी पड़ेगा। कनाडा से आयात प्रभावित होगा। भारत कनाडा से न्यूजप्रिंट, कोयला, फर्टिलाइजर, दालें, पोटाश, लकड़ी, माइनिंग प्रोडक्ट और एल्युमीनियम जैसे सामान इंपोर्ट करता है। रिश्ते बिगडऩे पर इस खरीद पर असर पड़ेगा।

-जगतार सिंह मानेवाला, सूरतगढ़, श्री गंगानगर

...............

उद्योग जगत चिंतित

खालिस्तानी नेता की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के संबंधों में तनाव ने उन परिवारों को चिंता में डाल दिया है जिनका कोई सदस्य कनाडा में पढ़ रहा है या फिर वहां काम कर रहा है। पंजाब के कई परिवार भारत और कनाडा के बीच बढ़ते राजनयिक विवाद से चिंतित हैं। पंजाब के लोगों के लिए पढ़ाई करने और बसने के लिए पसंदीदा देशों में से एक कनाडा है। भारत के हाल ही में वीजा सेवाओं को निलंबित करने के फैसले ने उन कनाडाई नागरिकों को भी परेशान कर दिया जो पंजाब में अपने मूल स्थानों की यात्रा करना चाहते हैं। उद्योग जगत भी दोनों देशों में बढ़ते तनाव को लेकर चिंता में है। इस राजनयिक तनाव का सबसे ज्यादा असर आयात व निर्यात होने वाली कई प्रमुख वस्तुओं पर भी पड़ेगा, जो एक चिंता का विषय है।

-कमल कुमार मेहता, उदयपुर

...............

निवेश प्रभावित

भारत और कनाडा संबंध बिगडऩे से भारत में काम कर रही कई मल्टीनेशनल कम्पनियों के काम पर असर पड़ेगा। नए निवेश भी प्रभावित होंगे। इससे दोनों देशो को नुकसान होगा। अमरीका और यूरोप की अर्थव्यवस्था मंदी से जूझ रही है। भारत का बाजार सबके लिए उम्मीद की किरण है।

-गोपाल अरोड़ा, जोधपुर

...........

दोनों देशों के व्यापार को नुकसान भारत और कनाडा के आपसी संबंधों में खटास आ जाने से दोनों देशों के व्यापार और बाजार पर प्रतिकूल असर पड़ेगा। कनाडा ने भी भारत में बहुत निवेश कर रखा है।

-ओमप्रकाश श्रीवास्तव, रायसेन, मध्यप्रदेश

......

विद्यार्थी पर भी असर

भारत-कनाडा के बिगड़ते संबंध का सीधा असर व्यापार-व्यवसाय पर होगा। नये निवेश में कमी आ सकती है। मल्टीनेशनल कम्पनियों का कामकाज प्रभावित हो सकता है। विश्व भर में फैल रही आर्थिक मंदी को देखते हुए, दोनों देशों के बीच व्यापार-विस्तार की बातें खतरे में दिखाई देती हैं। उच्च शिक्षा प्राप्त कर रहे छात्रों के साथ, उनके अभिभावकों में डर और संशय जैसी स्थिति निर्मित होनी शुरू हो जाएगी।

-नरेश कानूनगो, देवास, म.प्र.

...............

कनाडा की किरकिरी

भारत कनाडा के बीच बिगड़ते हालात से कनाडा को शिक्षा निवेश तथा पर्यटन आय में काफी नुकसान होगा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो द्वारा चुनावी धरातल बनाने के लिए दिया गया बयान उनके लिए गले की हड्डी ही साबित होगा। साथ ही इससे अंतरराष्ट्रीय मंचों पर कनाडा की किरकिरी भी होगी।

-हुकुम सिंह पंवार, इन्दौर, म.प्र.

.........

दूरी बनाकर रखना ही उचित

कनाडा आतंकवादियों को खुले आम समर्थन दे रहा है। देश की शांति ,सद्भाव को भंग करने की कोशिश को कभी भी भारत नहीं सहेगा। आतंकियों के समर्थक कनाडा से दूरी बनाकर रखना ही भारत के लिए उचित है।

-सतीश उपाध्याय, मनेंद्रगढ़, छत्तीसगढ़