
आपकी बात, सीवर लाइनों के रखरखाव के मामले में लापरवाही के लिए जिम्मेदार कौन है?
सीवर लाइन में न डालें कचरा
सीवर लाइन के रखरखाव का ध्यान सरकार के साथ नागरिकों को भी रखना होगा। सरकार को समय-समय पर सीवर लाइन की सफाई करवानी चाहिए, वहीं पर नागरिकों को भी ध्यान रखना होगा कि सीवर लाइन में किसी प्रकार का कचरा आदि न डालें। बारिश में कॉलोनी वासी बिना सोचे समझे भरा हुआ पानी निकालने के लिए सीवर का ढक्कन हटा देते हैं। ऐसा करने से पानी के साथ-साथ कचरा भी चला जाता है और सीवर लाइन बंद हो जाती है। नासमझ लोग सीवर के ढक्कन चोरी कर लेते हैं, जो कि अपराध है।
-आजाद पूरण सिंह राजावत, जयपुर
...........
विधायक भी जिम्मेदार
चुनाव जीतने के लिए नेता गली-गली हाथ जोड़ते फिरते हैं। विधायक बनने के बाद अपने क्षेत्र का न दौरा करते हैं, न ही जनता की समस्याएं सुनते हैं। नगर निगम के सारे अधिकारी कर्मचारी इनके इशारों पर काम करते हैं। सीवर लाइनें भूमिगत होती हैं। इसलिए इनके रखरखाव को लेकर ज्यादा गंभीरता नहीं बरती जाती। सीवर लाइन में कोई समस्या होने पर नगर निगम को ही जिम्मेदार बता दिया जाता है। जब हर निर्माण और उपलब्धियों का श्रेय विधायक लेते हैं तो उस क्षेत्र की सीवर लाइनों की बदहाली के लिए विधायकों को भी जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए।
-मुकेश भटनागर, भिलाई
................
मिलीभगत का परिणाम
सीवर लाइनों के रखरखाव के मामले में लापरवाही के लिए ठेकेदार जिम्मेदार हंै। ठेकेदार लापरवाही बरतते हैं। असल में ठेकेदारों और अफसरों में मिलीभगत रहती है।
-गोपाल अरोड़ा, जोधपुर
......
प्रशासन भी जिम्मेदार
वर्तमान समय में सीवर लाइनों के रखरखाव के मामले में लापरवाही के जिए प्रशासन, स्थानीय निकाय, अधिकृत ठेकेदार एवं पार्षद जिम्मेदार हैं। सीवर लाइनों के रखरखाव का खास ध्यान रखा जाना चाहिए।
-सुरेंद्र बिंदल, जयपुर
..................
स्थानीय निकाय जिम्मेदार
सीवर लाइनों की साफ-सफाई और रख-रखाव को लेकर स्थानीय निकायों की हर दिन किरकिरी होती है। चोक होती लाइनों से चारों ओर गंदा पानी फैलता है और बीमारियां होती हैं। इससे सड़क हादसे भी होते हैं।
-नरेश कानूनगो, देवास, म.प्र.
.........
आयुक्त की सक्रियता जरूरी
थोड़ी बरसात होने पर सीवर लाइनों का पानी सडकों पर भर जाता है। सीवर लाइनों के रखरखाव के लिए नगर निगम आयुक्त को सक्रिय होना चाहिए और व्यवस्था को दुरुस्त कराना चाहिए। खुली सीवर लाइनों को ढकने के निर्देश दिए जाने चाहिए, जिससे इससे होने वाले दुर्घटना को समय रहते रोका जा सके।
-आलोक वालिम्बे, बिलासपुर, छत्तीसगढ़
............
स्थानीय निकाय जिम्मेदार
सीवर लाइनों के रखरखाव की जिम्मेदारी स्थानीय निकायों की है। देखा गया है कि इन सीवर लाइनों की सफाई के लिए मशीनों की बजाय अकुशल श्रमिकों का प्रयोग किया जाता है जिससे कई बार दुर्घटनाएं हो जाती हैं।
-विनायक गोयल, रतलाम, मध्यप्रदेश
..............
जरूरी है सतर्कता
स्थानीय निकायों के पास सीवर लाइनों के सफाई के आधुनिक उपकरणों का अभाव है। सीवर लाइनों में औद्योगिक अपशिष्ट या रसायन डालने से ये अपशिष्ट जहरीली गैस मे बदलकर जानलेवा बन जाते हैं। इसलिए स्थानीय निकायों को सीवर लाइन के रखरखाव में सतर्कता बरतनी चाहिए।
-प्रकाश भगत, कुचामन सिटी, नागौर
Published on:
03 May 2023 05:02 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
