
आपकी बात, अपराधियों के संगठित गिरोह लगातार मजबूत क्यों होते जा रहे हैं?
अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण
अपराधियों के संगठित गिरोह राजनीतिक संरक्षण और पुलिस विभाग की मिलीभगत के कारण मजबूत हो रहे हैं। पुलिस इन पर हाथ ही नहीं डालती। अगर पुलिस विभाग कार्रवाई भी करती है, तो नेता इनको बचा लेते हैं। राजनीतिक संरक्षण के कारण ये सजा से बच जाते हैं और आपराधिक वारदातों को अंजाम देते रहते हैं।
—लता अग्रवाल, चित्तौडग़ढ़
.....................
मजबूत हो रहे गिरोह
आपराधिक गिरोह लगातार मजबूत हो रहे हैं। आतंकियों से भी इनके जुड़े होने के मामले सामने आते हैं। अपराधियों को विभिन्न राजनीतिक दलों का संरक्षण मिला होने से भी इनके गिरोह मजबूत हुए जा रहे हैं।
—नरेश कानूनगो, देवास, मध्यप्रदेश
.................
कठोर कानून का अभाव
संगठित अपराध समाज में हमेशा किसी न किसी रूप में मौजूद रहते हैं। आधुनिक समय में यह समस्या गंभीर हो चुकी है। संगठित गिरोहों का मजबूत होने का एक मुख्य कारण है, सख्त कानून का अभाव। कठोर कानून न होने की वजह से अपराधियों को कड़ी सजा नहीं मिलती।
—मोदिता सनाढया, उदयपुर
............
चुनाव में बाहुबलियों का प्रभाव
बाहुबलियों के चुनाव लडऩे के कारण अपराधी गिरोह मजबूत हो रहे हैं। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त छुटभय्यों पर प्रारंभिक स्तर पर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई भी नहीं हो पाती, जिससे धीरे—धीरे ये गिरोह के रूप में संगठित होकर राजनीतिक संरक्षण से मजबूत भी होते जाते हैं।
—बाल कृष्ण जाजू, जयपुर
................
अपराधी बेखौफ
वर्तमान में अपराधियों के संगठित गिरोह लगातार मजबूत हो रहे हैं, क्योंकि उनको नेताओं का सहयोग मिलता है। राजनीतिक संरक्षण के कारण अपराधी बेखौफ होकर अपराध करते हैं।
— नेहा तिवाड़ी, नापासर, बीकानेर
..................
अपराध और राजनीति
अपराध और राजनीति में अनैतिक गठबंधन है। जो जानते हुए भी स्वयं की इच्छाओं, आकांक्षाओं और अति महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के लिए यह सांठगांठ जारी रहती है। सत्ता की भूख इतनी बड़ी हो चुकी है कि इसके लिए कुछ भी किया जा सकता है। रास्ता फिर चाहे अपराध से गठजोड़ का ही क्यों न हो, नेताओं को कोई फर्क नहीं पड़ता।
—एकता शर्मा, जयपुर
.......................
न्याय में तेजी जरूरी
अपराधियों के संगठित गिरोह लगातार मजबूत होने का मुख्य कारण यह है कि जो लोग इनके पीछे होते हैं, वे अपराधियों की जमानत करवा देते हैं।सजा की प्रक्रिया बहुत लंबी चलती है। इस ये संगठित हो जाते हैं और अपराधों को अंजाम देते हैं। न्याय प्रक्रिया में तेजी से अपराधियों में खौफ पैदा किया जा सकता है।
—निर्मला देवी वशिष्ठ, राजगढ़, अलवर
...................
लचर कानून—व्यवस्था
अपराधियों के संगठित गिरोहों को कतिपय राजनीतिक व्यक्ति प्रश्रय देते हैं एवं अपने वोट बैंक के लिए उनका दुरुपयोग करते हैं। जब कानून व्यवस्था लचर हो,तब अपराधियों के संगठित गिरोह लगातार मजबूत होने लगते हैं। वे समाज में अशांति फैलाते हैं।
—सतीश उपाध्याय, मनेंद्रगढ़, छत्तीसगढ़
Published on:
28 Feb 2023 04:25 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
