16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात, साइबर अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी क्यों हो रही है?

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

2 min read
Google source verification

image

Patrika Desk

Mar 01, 2023

आपकी बात, साइबर अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी क्यों हो रही है?

आपकी बात, साइबर अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी क्यों हो रही है?

पुलिस गिरफ्त से दूर अपराधी
साइबर अपराध आए दिन होते रहते हैं। अधिक पैसे कमाने की लालसा और अपराधी के पुलिस की गिरफ्त में आसानी से न आने के कारण ही साइबर अपराधों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। हैकर्स साइबर अपराध करके भी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे है।
-नेहा गौतम, सवाई माधोपुर
...............

जरूरी है जन जागरूकता
साइबर अपराध रोकने के लिए जन जागरूकता काफी जरूरी है। अज्ञात नंबरों से कॉल आने पर ओटीपी किसी के साथ शेयर न करें। इस प्रकार की सावधानी जरूरी है।
—सतीश उपाध्याय, मनेंद्रगढ़, छत्तीसगढ़
.............

सख्त कानून नहीं
लोगों का तकनीक के बारे में कम ज्ञान और जागरूकता की कमी के साथ-साथ सख्त कानून की कमी के कारण भी साइबर अपराध बढ़ रहे हैं।
—गोविंद सिंह लोधी पवई मध्य प्रदेश
..................

सरकार उचित कदम उठाए
लोग अलग-अलग जगहों पर डिजिटल लेन-देन के लिए मोबाइल एप्लीकेशन का उपयोग कर रहे हैं। इसलिए यह जरूरी है कि साइबर सुरक्षा के लिए सरकार उचित कदम उठाए, ताकि कोई भी मोबाइल एप्लीकेशन न तो देश की सुरक्षा में सेंध लगा सके और न ही कोई साइबर चोर किसी के पैसे को ठग सके। साइबर क्राइम सेल को चुस्ती दिखानी चाहिए।
—मुकेश कुमार सोनी, जयपुर
...............

जानकारी का दुरुपयोग
विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर लोग अपनी निजी जानकारियां शेयर करते हैं। हैकर्स इन जानकारियों को सोशल नेटवर्क साइट्स पर से हैक कर लेते हैं और इनका दुरुपयोग करने लग जाते हैं। लोग इसके बाद ठगी के शिकार हो जाते है।
— निर्मला देवी वशिष्ठ, राजगढ़, अलवर
..........

अपराधी बेफिक्र हैं
साइबर अपराधियों में पकड़े जाने का थोड़ा भी डर नहीं है। असल में सरकारी अमले की तैयारी कम है। इसलिए अपराधी पकड़ में नहीं आते।
—धीरेंद्र श्रीमाली, निम्बाहेड़ा
...............

साइबर सुरक्षा तैयारी में कमी
आजकल लोग अपनी सभी जरूरतों के लिए इंटरनेट पर निर्भर हैं। लोग ऑनलाइन शॉपिंग, मनोरंजन, बैंकिंग जैसे कार्य इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे कर लेते हैं। साइबर अपराधी लगातार नई-नई तकनीकों से साइबर फ्रॉड को अंजाम देते हैं, पर सरकार की साइबर सुरक्षा की तैयारी अब भी बहुत कमजोर स्थिति में है। साइबर अपराध की जांच से जुड़े अधिकारियों को उचित प्रशिक्षण नहीं मिल पा रहा है। साथ ही उचित कानून के अभाव में पुलिस अधिकारी कार्रवाई नहीं कर पाते, जिससे साइबर अपराधों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है।
प्रणय सनाढ्य, उदयपुर
..............

कड़ी सजा जरूरी
अपना ओटीपी नंबर किसी से शेयर ना करें, किसी के लालच के झांसे में ना फंसे।
बच्चों की समस्याओं को समझें और अगर उनके साथ साइबर क्राइम होता है, तो रिपोर्ट करवाएं।
सरकार को भी साइबर सुरक्षा और पुख्ता करनी चाहिए। ऐसे अपराधियों के लिए कड़ी सजा और भारी जुर्माने का प्रावधान होना चाहिए।
—एकता शर्मा, जयपुर
............

जरूरी है जागरूकता
साइबर अपराध करने वाले अपराधियों को पकड़े जाने का खतरा कम होना है। लोग इनके झांसे में आ जाते हैं। बहुत से लोग इनकी शिकायत भी नहीं करते हैं और जो करते हैं, उन पीड़ितों को भी राहत नहीं मिलती है। साइबर अपराध से बचने के लिए जागरूक होने की बहुत जरूरत है।
—दिलीप शर्मा, भोपाल, मध्यप्रदेश