22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा वर्ग में नशे की लत क्यों बढ़ रही है?

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

3 min read
Google source verification

image

Gyan Chand Patni

Oct 05, 2021

युवा वर्ग में नशे की लत क्यों बढ़ रही है?

युवा वर्ग में नशे की लत क्यों बढ़ रही है?

अनदेखी का परिणाम
आज देश में सबसे बड़ी चिंता की बात यह है की युवा पीढ़ी नशे के जाल में जकड़ती जा रही है। देश में नशीले पदार्थों के उत्पादन से लेकर तस्करी बढ़ रही है। कई युवा इस नशे के शिकार हो रहे है। इसके मुख्य दोषी माता-पिता हैं, जो अपने बच्चों के कुकृत्यों की अनदेखी करते हैं। बच्चों को पैसा देकर अच्छे कॉलेज, संस्थानों में भर्ती करवा देते हैं और अपनी जिम्मेदारी की इतिश्री मान लेते है। बच्चा कहां जा रहा है, कैसे रह रहा है, इसका कुछ भी ध्यान नहीं रखते हंै। इससे बच्चे कुसंगति का शिकार हो जाते हैं और नशे की गिरफ्त में भी आ जाते हंै। परिवार और समाज स्तर पर इस बुराई को नष्ट करने के प्रयास होने चाहिए।
-अरुण कुमार भट्ट, रावतभाटा
........................

संस्कार की कमी
ज्यादातर धनाढ्य माता-पिता की संतानें संस्कार की कमी की चलते गलत कदम उठाती हैं। दूसरी तरफ कई गरीब परिवारों की संतानें भी शिक्षा की कमी के चलते देखा देखी गलत कार्यों में लिप्त हो जाती हैं ।
-नंदकिशोर गौरा, ढाणीपुरा, राजस्थान
......................

चेन मार्केटिंग बढ़ा रही समस्या
समाज में समाजकंटकों द्वारा नशीले पदार्थों की चेन मार्केटिंग बढ़ रही है। ये गिरोह पहले मित्र समूहों में मुफ्त ड्रग्स देते हैं । फिर आगे से आगे लत लगाकर एक शृंखला निर्माण करके इस शृंखला को सुनियोजित ढंग से विस्तारित करते हैं । इस पर स्थानीय संस्थाओं को प्रशासन के साथ मिलकर लगाम लगाने का प्रयास करना चाहिए।
-मोहम्मद इखलास, जोधपुर
.........................

नशा बना फैशन
देश का युवा वर्ग आज नशे की गिरफ्त में फंसता जा रहा है। बड़ी संख्या में युवाओं ने नशे को अपने दैनिक जीवन में शामिल कर लिया है, जिसके परिणाम बड़े घातक हैं। नशे की प्रवृत्ति बढऩे का मुख्य कारण संगत भी है।
-राधे सुथार, भादसोड़ा - चित्तौडग़ढ़
.....................

एक नहीं कई कारण
युवाओं को आकर्षित कर चेन बनाने की कोशिश करना, लक्ष्य को प्राप्त न कर पाने पर गहन हताशा, माता- पिता का ध्यान न देना, पार्टियां, सरकार में नशे पर प्रतिबंध लगाने की इच्छा शक्ति न होना जैसे कारण युवा वर्ग में नशे की लत को बढ़ा रहे हैं।
-भगवती प्रसाद गेहलोत, पिपलिया मंडी, मप्र
.....................

जरूरी है जागरूकता
वर्तमान में युवाओं में बढ़ती बेरोजगारी, कुसंगति, फिल्मों एवं जागरूकता की कमी के कारण युवा नशे की ओर प्रवृत्त हो रहे हैं। इसका समाधान उचित सामाजिक-राजनीतिक जागरूकता एवं कानून बनाकर किया जा सकता है।
- दिनेश चौधरी, सोरडा, सिरोही
........................

बॉलीवुड का प्रभाव
देश के युवाओं की बड़ी संख्या बॉलीवुड से प्रभावित है। बॉलीवुड में नशे का प्रचार प्रसार खुलकर किया जा रहा है। हर युवा हीरो की तरह दिखना चाहता है। इस कारण वह नशे की तरफ आकर्षित हो रहा है।
-सतीश सम्यक,बड़बिराना नोहर
.......................
तनाव भी एक कारण
देश में गरीबी और बेरोजगारी बेतहाशा बढ़ी हुई है। इससे युवा तनाव में रहता है और नशा करने लग जाता है। बुरी संगति भी किशोरों और युवाओं में नशे की आदत बढ़ा रही है। संभ्रांत वर्ग के युवा अपनी शान बढ़ाने के लिए नशे का शौक बढ़ा रहे है। कुछ नशीली चीजों के व्यापारी भी इस दुर्व्यसन को धन के लालच में बढ़ा रहे हैं। सरकारी महकमे की सख्ती इस बुराई को कम कर सकती है।
-महेश नेनावा, इंदौर, मध्य प्रदेश
.................................

युवा वर्ग को रचनात्मक कार्यों से जोड़ें
मादक पदार्थों के सेवन से मिलने वाला अहसास और क्षणिक आनंद युवा वर्ग को अपनी तरफ आकर्षित करता है। युवाओं को रचनात्मक कार्यों में अपनी ऊर्जा एवं समय देने की प्रेरणा नहीं मिल पा रही है, जिससे भटक कर युवा वर्ग नशे की गिरफ्त में आता जा रहा है।
-आर. के. यादव, नीमराणा, अलवर
.................................

जरूरी है संवाद
धनी परिवार के युवाओं को सुविधाएं एवं पैसा आसानी से उपलब्ध हो जाता है। ज्यादा समय परिवार से दूर रह कर व्यतीत होता है। यह उम्र का नाज़ुक दौर होता है। बहलाने-फुसलाने वाले मिल जाते हैं और कोई नियंत्रण नहीं होने से युवा गलत राह पकड़ लेते हैं। संवाद से इसे रोका जा सकता है।
-सुभाष चन्द्र पारीक, जयपुर