19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात: कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने से क्या बेरोजगारी बढ़ेगी?

पत्रिकायन में सवाल पूछा गया था। पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं आईं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं।

3 min read
Google source verification

image

Gyan Chand Patni

Feb 11, 2022

आपकी बात: कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने से क्या बेरोजगारी बढ़ेगी?

आपकी बात: कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने से क्या बेरोजगारी बढ़ेगी?

किसानों की आय बढ़ेगी
आम बजट में कृषि क्षेत्र के अंतर्गत तकनीक को बढ़ावा दिया गया है। इसके अंतर्गत कृषि क्षेत्र को उन्नत बनाने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल, जैविक खेती जैसे प्रयास किए जाएंगे। इससे किसानों की आय में अप्रत्याशित वृद्धि होगी, वहीं खर्च में कमी आएगी। साथ ही उत्पादन में अभिवृद्धि होगी। देश की बड़ी आबादी रोजगार के लिए कृषि पर निर्भर होने के कारण कृषि क्षेत्र की मजबूती अति आवश्यक है। हां, इससे कुछ हद तक रोजगार में कमी आएगी, लेकिन कृषि क्षेत्र समृद्ध होने से अन्य क्षेत्रों जैसे-उद्योगों, व्यापार आदि में अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार में वृद्धि होगी।
-सुदेश बिश्नोई,जोडकियां,श्रीगंगानगर
...........................

बेरोजगारों को मिलेगा काम
कृषि में तकनीक के इस्तेमाल से बहुत से बेरोजगारों को काम मिलेगा। तकनीकी कार्य में कुशल व्यक्ति कृषि कार्य में अपना योगदान देंगे और खेती बाड़ी की तरफ युवा आकर्षित होंगे। कृषक भी नई तकनीक से लाभ उठा पाएंगे।
-जानकी झा, कटक, ओडिशा
......................................

जीवन स्तर में सुधार संभव
कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने से उत्पादन बढ़ेगा और कार्य सम्पादित होने का समय काम होगा। इससे कृषकों को फायदा ही होगा। नई तकनीक अपनाने से परिवार के कुछ सदस्य अन्य क्षेत्रों में भी कार्य कर सकेंगे, जिससे परिवार की आय भी बढ़ेगी। इससे जीवन स्तर में सुधार होता है। कृषि के ही नहीं, बल्कि किसी भी क्षेत्र में उन्नत तकनीक का उपयोग किया जाए, तो देश की प्रगति ही होगी और रोजगार के नए अवसर उत्पन्न होंगे।
-मधुरा व्यास , उदयपुर
..............................

बढ़ेगी आमदनी
आधुनिक तरीकों से खेती करने से किसानों के जीवन स्तर में सुधार होगा। इससे कृषि उत्पादन बढ़ाने व किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी। जैविक कृषि को नई तकनीक से बढ़ावा मिलेगा। भूमि की उर्वरा शक्ति में सुधार आएगा।
-शिवजी लाल मीना, जयपुर
.......................

निर्यात भी बढ़ेगा
एक नजर में तो ऐसा लगता है कि कृषि में तकनीकी साधनों के उपयोग से बेरोजगारी बढ़ेगी, किन्तु ऐसा नहीं है। तकनीकी साधनों के उपयोग से कृषि के सभी कामों को गति मिलती है। इसका प्रभाव उत्पादन पर पड़ता है, जिससे निर्यात में भी बढ़ोतरी होगी।
सुरेंद्र कुमार त्रिपाठी, रतलाम, मप्र
.........................

रोजगार में होगी बढ़ोतरी
कृषि के आधुनिकीकरण से बेरोजगारी की समस्या को सुलझाया जा सकता है। कृषि के साथ-साथ उसके साथ फूड प्रोसेसिंग, बेकरी, डेयरी और पशुपालन जैसे क्षेत्रों का भी विकास होगा। इससे रोजगार बढ़ेगा।
खुशवंत कुमार हिंडोनिया, चित्तौडग़ढ़
.......................

आवश्यक होने पर ही हो तकनीक का प्रयोग
तकनीक को बढ़ावा देने से कृषि ही नहीं, बल्कि हर क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। तकनीकी का उपयोग अति आवश्यक होने पर ही करना चाहिए। सामान्य कार्य भी तकनीकी से करवाने से तो बेरोजगारी में उछाल आयेगा।
-सी. आर. प्रजापति, जोधपुर
.........................

किसान को मिलेगा फायदा
कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने से बेरोजगारी नहीं बढ़ेगी, बल्कि खेती अच्छी तरह से होगी। कम लागत और कम समय में ज्यादा कार्य होने से किसान को फायदा होगा।
-सरिता प्रसाद, पटना, बिहार
..............................

कृषि से जुड़ा व्यवसाय बढ़ेगा
नई तकनीक के बारे में किसानों को समझाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम शुरू किए जाने चाहिए। इस तरह के प्रयासों से फसल की उत्पादकता बढ़ेगी। देश के किसान कृषि से जुड़े व्यवसायों का विस्तार करेंगे, जिससे बेरोजगारी कम होगी।
-अजिता शर्मा, उदयपुर
.........................

मिलेगा समय
कृषि में तकनीक को बढ़ावा देने से किसान कम समय और कम मेहनत में अच्छी फसल पैदा कर पाएंगे। इससे उनकी आमदनी में बढ़ोतरी होगी। समय मिलने से वे दूसरे कार्य कर सकेंगे।
-सुनीता गोंड, वाराणसी, उत्तर प्रदेश
.....................

उत्पादन में होगी बढ़ोतरी
कृषि में तकनीक के इस्तेमाल से बेरोजगारी नहीं बढ़ेगी, बल्कि उत्पादन में वृद्धि होगी। हालत यह है कि आज किसानों को मजदूर नहीं मिल रहे हंै।
-नरेन्द्र सिंह गौड़, चितौडग़ढ़
.........................

कम मजदूरों की जरूरत पड़ेगी
तकनीक को बढ़ावा देने से इस तरह के काम जानने वालों को रोजगार मिलेगा, लेकिन मजदूर बेरोजगार हो जाएंगे। मशीन कई लोगों का काम कम खर्च और कम समय में पूरा करेगी, तो किसान उसी का उपयोग ज्यादा करेंगे। खेतों में कम मजदूरों की जरूरत पड़ेगी।
-दीपा देवेन्द्र, नेनावा, इंदौर