scriptआपकी बात…क्या स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी को हटाया जाना चाहिए ? | Patrika News
ओपिनियन

आपकी बात…क्या स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी को हटाया जाना चाहिए ?

पाठकों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं मिलीं, पेश हैं चुनिंदा प्रतिक्रियाएं…

जयपुरSep 13, 2024 / 07:20 pm

विकास माथुर

स्वास्थ्य सेवाएं कर मुक्त हों
स्वास्थ्य बीमा की दरें लगातार बढ रही हैं। इस पर टैक्स उचित नहीं है। सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024 में स्वास्थ्य बीमा प्रीमीयम पर जीएसटी से आठ हजार करोड रुपए कमाए हैं। यदि यह जीएसटी हट जाए तो सरकार की आय कम हो सकती है लेकिन करोडों देशवासियों को इससे राहत मिलेगी और वे स्वास्थ्य बीमा कराने को प्रोत्साहित होंगे।
  • प्रहलाद यादव,महू, मध्यप्रदेश
………………………………………………………………

प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध
अच्छा स्वास्थ्य व्यक्ति का मूलभूत अधिकार है। सरकार को अच्छी चिकित्सा सुविधाएं लोगों तक पहुंचानी चाहिए। जीएसटी हटाने से स्वास्थ्य बीमा की दरों में कमी आएगी। आम नागरिक इसे लेने को प्रोत्साहित होगा। बीमा लेने से निजी अस्पतालों में भी कम आय वाले लोगों की पहुंच होगी। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी स्वास्थ्य पर जीएसटी को हटाने के पक्षधर हैं।
— पवन कुमार जैन, जयपुर
………………………………………………………………

चिकित्सा सेवाएं महंगी होने से बीमा कराना जरूरी
देश में चिकित्सा सेवाएं बहुत मंहगी है। साधारण परिवार कर्ज में डूब जाता है। सरकारी अस्पताल हो या प्राइवेट, भर्ती मरीजों को महंगी दवाएं बाजार से खरीदने के लिए लिखा जाता है। ऐसे में पारिवारिक सदस्य के बीमारी की चिंता के साथ उसे आर्थिक हानि भी होती है। स्वास्थ्य बीमा से मरीज का निशुल्क इलाज हो सकता हैे लेकिन बीमा की दरें भी काफी महंगी हैं। सरकार को इस पर से जीएसटी हटाकर राहत देनी चाहिए।
— हरिप्रसाद चौरसिया, देवास, (मध्यप्रदेश)
………………………………………………………………

मूलभूत सुविधाओं पर कर हटाना जरूरी
लोगों के कल्याण के लिए सभी देशवासियों को निशुल्क शिक्षा व ​स्वास्थ्य की सुविधाएं मिलनी चाहिए। संविधान में भी इसका उल्लेख है। निजी व सरकारी अस्पतालों में लोग आसानी से अपना इलाज करवा सकें। इसके लिए प्रत्येक नागरिक का स्वास्थ्य बीमा हो। इस पर जीएसटी लगाना बेतुका सा लगता है। सरकार को इस पर यह टैक्स तुरंत हटा देना चाहिए।
हुकुम सिंह पंवार, टोड़ी इन्दौर
………………………………………………………………

कल्याणकारी राज्य का दृष्टिकोण
भारत एक विकासशील देश है। देश के सभी लोग इतने सक्षम नहीं है कि महंगी स्वास्थ्य सेवाओं पर बड़ी मात्रा में पूंजी खर्च कर सके। कल्याणकारी राज्य का दृष्टिकोण रखते हुए स्वास्थ्य बीमा को जीएसटी से बाहर रखा जाए।
संजीव देव, रावतसर ,हनुमानगढ़
………………………………………………………………

करोडों देशवासियों के हित के लिए टैक्स हटाना उचित
पहला सुख निरोगी काया। स्वस्थ रहना हर व्यक्ति का अधिकार है। लेकिन अस्पतालों के मोटे बिलों को भरना एक आम व्यक्ति के लिए चिंता का सबब है। इसीलिए व्यक्ति स्वास्थ्य बीमा लेता है लेकिन इसकी किश्तें भी महंगी होती जा रही हैं, इस बीमा में भी सरकार को टैक्स देना होता है, जो कि मानवीय दृष्टिकोण से सही नहीं है। करोडों देशवासियों के हित के लिए इस मूलभूत सुविधा पर तो टैक्स नहीं लगाना चाहिए।
— सुमित साबन, उज्जैन, मध्य प्रदेश

Hindi News / Prime / Opinion / आपकी बात…क्या स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी को हटाया जाना चाहिए ?

ट्रेंडिंग वीडियो