26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आपकी बात : चेन स्नैचिंग की घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए क्या कदम उठाए जा सकते हैं?

पाठकों ने इस पर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं, प्रस्तुत हैं पाठकों की कुछ प्रतिक्रियाएं

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Neeru Yadav

Jul 01, 2025

बाजारों में सीसीटीवी कैमरे एवं पुलिस तैनात हो
चेन स्नैचिंग की घटनाओं को रोकने के लिए सरकार को बाजारों में सीसीटीवी कैमरे लगाने चाहिए। सिविल वर्दी में पुलिस के जवान तैनात किए जाने चाहिए ताकि घटना होने पर तुरंत अपराधी को पकड़ ले एवं सीसीटीवी कैमरे एवं सिविल वर्दी पुलिस के खौफ से घटनाओं पर अंकुश लग जाना संभव है। - अजीतसिंह सिसोदिया- खारा बीकानेर

जागरूकता अभियान चलाया जाए
चेन स्नैचिंग पर काबू पाने के लिए पुलिस गश्त बढ़ानी चाहिए और सीसीटीवी कैमरों का उपयोग करना चाहिए। साथ ही, जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सतर्क रहने के लिए प्रेरित किया जाना चाहिए। - टी.एस. कार्तिक, चेन्नई

सामुदायिक भागीदारी जरूरी
स्थानीय लोगों को पुलिस के साथ मिलकर काम करना चाहिए। अपराधों की रिपोर्ट करने में सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। वहीं विशेष पुलिस दल गठित करने, पीड़ितों को तुरन्त कानूनी सहायता उपलब्ध कराने, कड़ी सजा का प्रावधान, इसके अलावा जनता को भी जागरूक होना चाहिए और सावधानी बरतनी चाहिए। भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना चाहिए। - शिवजी लाल मीना, जयपुर

तकनीक का उपयोग होना चाहिए
चेन स्नैचिंक की घटनाओं को रोकने के लिए मानव संसाधनों के साथ तकनीकी का उपयोग किया जाना चाहिए। संवेदनशील और भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की गश्त बढ़ानी चाहिए। साथ ही इन क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे, जीपीएस ट्रैकिंग, ए आइ का उपयोग होना चाहिए, जिससे अपराधियों को आसानी से पहचाना जा सके। आमजन को आत्मरक्षण के प्रशिक्षण दिया जाए जिससे वो ऐसी घटनाओं से स्वत निपटने में सक्षम हो। - गजेंद्र चौहान, कसौदा

सतर्कता में ही समझदारी
चैन स्नैचिंग की घटनाएं या तो भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर होती है या फिर निर्जन और सुनसान जगहों पर। लोगों को चाहिए की ऐसे स्थानों पर सतर्कता का विशेष ध्यान रखा जाए साथ ही घर से बाहर यात्रा करते समय आभूषणों का प्रयोग न ही करें तो अच्छा है। - संजय डागा, इंदौर

लोग भी सतर्क रहें
आजकल चेन स्नैचिंग की घटनाएं आम हो गई हैं, जिससे खासकर महिलाओं में असुरक्षा की भावना बढ़ रही है। ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए हाई-रिस्क इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए। स्थानीय पुलिस की मोबाइल पेट्रोलिंग यूनिट को अधिक सक्रिय किया जाए। नागरिकों को भी सजग और सतर्क रहने की ज़रूरत है। - मीता एस. ठाकुर, जबलपुर