
डिजीटलीकरण का फायदा ले रहे हैं ग्रामीण
बदलते दौर में शहरीकरण और तकनीक ने गांवों को नई उड़ान दी है। अब गांवों और कस्बों में बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई कर रहे हैं, किसान यूट्यूब से स्मार्ट खेती अपना रहे हैं। लोग घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस व स्वास्थ्य सेवाएं ले रहे हैं। डिजिटल क्रांति ने गांवों को आत्मनिर्भर बनाया है। अब गांव सिर्फ खेत नहीं, संभावनाओं का नया केंद्र बनते जा रहे हैं— जहां सपने बड़े हैं और रास्ते भी डिजिटल।
– डॉ.विदुषी शर्मा
नेत्र सर्जन, कोटा
…………………………………………..
उच्च तकनीकी से ग्रामीण समाज में बदलाव
शहरीकरण व तकनीक से ग्रामीणों को उच्च शिक्षा, विशेष स्वास्थ्य सेवाएं व रोजगार के अवसर मिलते हैं। सड़क व रेल क्षेत्र से जुड़ने से भी ग्रामीण समाज में बदलाव आए हैं। ग्रामीण क्षेत्र में कृषि, पशुधन, मत्स्य पालन की आर्थिक गतिविधियां शहरों में स्थापित उद्योगों को कच्चा माल देते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में भी शहरी तकनीकी के अनुसार उन्नत लघु व कुटीर उद्योग भी स्थापित किये जा रहे हैं। रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं।
— लता अग्रवाल, चित्तौड़गढ़
………………………………………………..
तकनीक के दुष्प्रभाव लील रहे हैं ग्रामीण संस्कृति को
शहरी संस्कृति और नवीन तकनीकों से गांवों में सुविधाओं का विस्तार हुआ है। लेकिन इससे ग्रामीण संस्कृति पर प्रतिकूल प्रभाव हो रहे है। गांवों को समृद्ध शहर बनाने से उसका मूल अस्तित्व खतरे में आ जाता है। शहरीकरण के नकारात्मक परिणाम जैसे प्रदूषण, अपराध, एकल परिवार संस्कृति, मोबाइल इत्यादि के कारण ग्रामोत्थान नहीं हो सकता।ग्रामोत्थान की संकल्पना शहरीकरण से अभिप्रेरित नहीं होनी चाहिए।
— मनु प्रताप सिंह
चींचडौली, खेतड़ी
………………………………………………….
ग्रामीण क्षेत्रों से बढ़ रहा पलायन
तकनीक और शहरीकरण की चकाचौंध से ग्रामीण युवा प्रभावित हैं। वे उसकी नकल को ही विकास और समृद्धि का रास्ता मान चुके हैं। वे बेहतर की तलाश में ग्रामीण क्षेत्र से पलायन कर रहे हैं। पिछले कुछ सालों से ग्रामीण जनजीवन में बदलाव देखने को मिला है। लोग अपनी पारंपरिक कृषि और अन्य कार्यों को छोड़कर शहरों की फैक्ट्री और अन्य उद्योगों में कार्य कर जीवनयापन कर रहे हैं। खेती में मेहनत अधिक व अनिश्चितता अधिक है। युवा इसे पसंद नहीं कर रहे। वे शहरों में आकर जोमेटो, स्विगी के एजेंट और ओला, उबर के चालक बनना अधिक पसंद कर रहे हैं।
— तरुणा साहू, रायपुर छत्तीसगढ़
……………………………………………….
तकनीक से गांवों में ई-कॉमर्स, ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा
तकनीक ग्रामीण क्षेत्रों में ई-कॉमर्स, ऑनलाइन शिक्षा और अन्य डिजिटल व्यवसाय को बढ़ावा देती है। शहरीकरण से रोजगार के अवसर मिलते हैं और आर्थिक विकास होता है, लेकिन साथ ही सामाजिक संरचनाएं भी बदलती हैं। तकनीक ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक विकास को बढ़ावा देती है, लेकिन साथ ही डिजिटल डिवाइड और सामाजिक असमानता भी बढ़ा सकती है।
— सुमन चौधरी, (बूंदी, राजस्थान)
…………………………………………
तकनीक का दुरुपयोग हो रहा है गांव—देहात के क्षेत्रों में
शहरीकरण से रोजगार के अवसर बढ़े हैं, इससे गांवों से लोग पलायन कर रहे हैं। तकनीक से सबसे बड़ा फायदा यह हुआ है कि लोगों को नई नई जानकारी मिलती हैं। नुकसान यह है कि कृषि योग्य जमीन खत्म होती जा रही है। गांवों में तकनीक का कई असामाजिक तत्व गलत इस्तेमाल करते हैं। वे कई अपराधों में लिप्त हो रहे हैं, इसके लिए वे यूट्यूब का सहारा लेते हैं। देहात के क्षेत्रों से ठगी के मामलों में साइबर अपराधी सामने निकल कर आ रह हैं।
—निर्मला देवी वशिष्ठ, राजगढ़ अलवर
Published on:
22 Apr 2025 01:49 pm
बड़ी खबरें
View Allओपिनियन
ट्रेंडिंग
