26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इंडियन ओपन गोल्फ में अदिति के सामने खिताब बचाने की चुनौती

अदिति ने पिछले टूर्नामेंट के 10वें संस्करण में खिताब जीतकर भारतीय गोल्फ के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया था।

2 min read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Nov 08, 2017

Aditi Ashok Face Challenge To Save Her Crown In Indian Open Golf

नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में खेल चुकी और शानदार फॉर्म में चल रही भारत की युवा गोल्फर अदिति अशोक के सामने गुडग़ांव के डीएलएफ गोल्फ एंड कंट्री क्लब में 10 से 12 नवंबर तक होने वाले 11वें हीरो महिला इंडियन ओपन गोल्फ टूर्नामेंट में अपना खिताब बचाने की कड़ी चुनौती होगी। अदिति ने पिछले टूर्नामेंट के 10वें संस्करण में खिताब जीतकर भारतीय गोल्फ के इतिहास में अपना नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज करा दिया था। अदिति 11वें संस्करण में खिताब बचाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और पिछले सप्ताह अबुधाबी में खिताबी जीत दर्ज करने के बाद से उनका मनोबल काफी ऊंचा हैं। चार लाख डॉलर के इस टूर्नामेंट में 25 से ज्यादा देशों की 114 खिलाड़ी खिताब के लिए अदिति के सामने कड़ी चुनौती पेश करेंगी।

अदिति के अलावा अन्य प्रमुख भारतीय गोल्फर गौरिका बिश्नोई, वाणी कपूर, शर्मिला निकोलेट, अमनदीप द्राल, नेहा त्रिपाठी और भारतीय गोल्फ की वेटरन स्मृति मेहरा भी अपनी चुनौती रखेंगी। गौरिका इस समय भारतीय महिला ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर चल रही हैं। अदिति ने पिछले वर्ष इंडियन ओपन जीतने के बाद कतर ओपन का भी खिताब जीता था। इंडियन ओपन में आने से पहले उन्होंने अबुधाबी में भी खिताबी जीत दर्ज की थी। महिला यूरोपियन टूर और एलपीजीए में लगातार खेल रहीं अदिति ने अपना खिताब बचाने का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा, मुझे तीन अच्छे दिनों की जरूरत है। हालांकि यह स्थिति अन्य गोल्फरों के साथ भी रहेगी।

युवा गोल्फर ने कहा, मैं यहां सातवीं बार खेलने उतरूंगी और एक बार फिर खिताब जीतना चाहूंगी। अबुधाबी में मिली जीत से मेरा हौसला बुलंद हुआ है और एक खिताबी जीत के साथ इंडियन ओपन में उतरना खासा महत्वपूर्ण है। मेरी हिङ्क्षटग बेहतर हैं और यदि मैंने अपनी पङ्क्षटग में सुधार कर लिया तो मुझे पूरी उम्मीद है कि मैं खिताब जीत सकूंगी। इंडियन ओपन में इस बार खिलाडिय़ों की सशक्त चुनौती का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 2016 के महिला यूरोपियन टूर आर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पांच में से चार खिलाड़ी इंडियन ओपन में उतरेंगी।

मेरिट में शीर्ष पर रही बेथ एलेन, दूसरे नंबर की अदिति, तीसरे नंबर की फ्लोरेंटिना पार्कर और पांचवें नंबर की इसाबेल बोइनियू की मौजूदगी ने इंडियन ओपन में चार चांद लगा दिए हैं। टूर्नामेंट में विश्व की सर्वाधिक रैंङ्क्षकग वाली खिलाड़ी कार्लाेटा सिगांदा हैं, जो इस समय 20वें नंबर हैं और वह चौथी बार भारत में खेलने उतरेंगी। विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को अपना आदर्श मानने वाली कार्लाेटा ने कहा, मैं चौथी बार भारत आ रही हूं। यह कोर्स काफी मुश्किल है और खिताब जीतने के लिए आपका फोकस होना बहुत जरू री है। भारतीय आर्डर ऑफ मेरिट की शीर्ष खिलाड़ी गौरिका ने कहा, मैं इस साल अच्छी फॉर्म में हूं। यह एक तरह से मेरा घरेलू गोल्फ कोर्स है, जहां मैं खेलते हुए बड़ी हुई हूं। मैं इस कोर्स को अच्छी तरह जानती हूं और इस बात का मुझे निश्चित रूप से फायदा मिलेगा। मुझे विश्वास है कि मैं यहां खिताब जीतने में कामयाब रहूंगी।

ये भी पढ़ें

image