scriptनिशानेबाजी : विजयवीर के बाद अनीश ने भी जूनियर विश्व कप में जीता स्वर्ण | Anish Bhanwala won gold in ISSF junior world cup shooting | Patrika News

निशानेबाजी : विजयवीर के बाद अनीश ने भी जूनियर विश्व कप में जीता स्वर्ण

locationनई दिल्लीPublished: Jul 17, 2019 10:08:48 pm

Submitted by:

Mazkoor

Anish Bhanwala को 25 मीटर फायर पिस्टल स्पर्धा में मिला स्वर्ण
भारत के विजयवीर सिद्धू इस टूर्नामेंट में जीत चुके हैं तीन स्वर्ण

Anish Bhanwala

निशानेबाजी : विजयवीर के बाद अनीश ने भी जूनियर विश्व कप में जीता स्वर्ण

सुल : जर्मनी में चल रहे आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप ( ISSF junior world cup ) में भारत के हाथ बुधवार को एक और कामयाबी लगी है। भारत के युवा निशानेबाज अनीश भानवाला ( Anish Bhanwala ) ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक पर निशाना साधा है। 16 साल के अनीश ने क्वालिफिकेशन राउंड में 584 का स्कोर करने के बाद फाइनल में 29 का स्कोर कर सोने पर कब्जा जमाया।

IOC ने भारत पर से हटाया 4 महीने पुराना बैन, पाकिस्तानी खिलाड़ियों पर एक्शन के बाद हुई थी कार्रवाई

विजयवीर जीत चुके हैं तीन स्वर्ण

भारत के विजयवीर सिद्धू ने जर्मनी के सुल में जारी इस प्रतियोगिता में तीन स्वर्ण पदक जीत चुके हैं। मंगलवार को उन्होंने राजकंवर सिंह संधू, आदर्श सिंह के साथ मिलकर 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा का स्वर्ण अपने नाम कर टूर्नामेंट में अपने नाम तीसरा स्वर्ण पदक किया था। इनके साथी आदर्श का यह इस विश्व कप में यह दूसरा स्वर्ण पदक था। भारत टूर्नामेंट में अब तक नौ स्वर्ण, सात रजत और तीन कांस्य पदक जीत चुका है और अंक तालिका में पहले स्थान पर है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो