
नई दिल्ली : एशियाई चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाले आशीष कुमार ने शनिवार को भी थाईलैंड ओपन बॉक्सिंग चैम्पियनशिप में अपना जीत का सिलसिला जारी रखा और पुरुषों के 75 किलोग्राम भारवर्ग के फाइनल मुकाबले को जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया। आशीष का यह किसी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में पहला स्वर्ण पदक है। उन्होंने फाइनल मुकाबले में कोरिया के किम जिनजाए को 5-0 से मात दी। इस टूर्नामेंट में भारत के हिस्से एक स्वर्ण, चार रजत और तीन कांस्य पदक समेत कुल आठ पदक आए।
महिला वर्ग में निखत जरीन को फाइनल में मिली हार
थाईलैंड भारत के कुल पांच मुक्केबाजों ने फाइनल में कदम रखा था। इसमें महिला वर्ग में एक, जबकि पुरुष वर्ग में चार मुक्केबाज फाइनल में उतरे थे। महिला वर्ग में 51 किलोग्राम भारवर्ग में निखत जरीन फाइनल में एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन की चांग युआन ने 5-0 से हराया।
इन्हें भी रजत से करना पड़ा संतोष
पुरुष वर्ग में दीपक कुमार को 49 किलोग्राम भारवर्ग में, मोहम्मद हुसामुद्दीन को 56 किलोग्राम भारवर्ग में और बृजेश यादव को 81 किलोग्राम भारवर्ग में फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। चाटचाइ डेटा ने हुसामुद्दीन को 5-0 से हराया तो वहीं उज्बेकिस्तान के मिर्जाखामेडोव नोद्रिजोन ने दीपक को मात दी। बृजेश को थाईलैंड के ही अनावत थोंगक्राटोक ने 4-1 से शिकस्त दी।
Updated on:
27 Jul 2019 10:01 pm
Published on:
27 Jul 2019 09:59 pm

बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
