17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asian Games(BADMINTON): पीवी सिंधु ने जीता अपना मुकाबला पर महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में हारा भारत

भारतीय महिला बैडमिंटन टीम महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जापान से हार गईं, इस हार के साथ वह स्पर्धा की पदक दौड़ से बाहर हो गई है।

2 min read
Google source verification

image

Akashdeep Singh

Aug 20, 2018

नई दिल्ली। भारतीय महिला बैडमिंटन खिलाड़ी यहां जारी 18वें एशियाई खेलों में अपनी लय को बरकरार नहीं रख पाई और सोमवार को बैडमिंटन की महिला टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में जापान से हार गईं। इस हार के कारण भारतीय महिला टीम इस स्पर्धा की पदक दौड़ से बाहर हो गई है। उसे जापान के खिलाफ 3-1 से हार मिली। इस स्पर्धा में केवल पी.वी. सिंधु ने अपने एकल मैच में जीत हासिल की। भारत को अन्य दो महिला युगल और एक महिला एकल मैचों में हार का सामना करना पड़ा और इस कारण वह प्रतियोगिता से बाहर हो गई। जापान की टीम में अकाने यामागुची और नोजोमी ओकुहारा जैसी विश्व की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मौजूद थी ऐसे में भारत की हार कोई चौकाने वाली नहीं है। एशियाई खेलों में बैडमिंटन मुकाबले कठिन होंगे।


सिंधु ने जीता अपना मुकाबला-
सिंधु ने स्पर्धा के पहले महिला एकल वर्ग के मैच में जापान की अकाने यामागुची को 21-18, 21-19 से मात देकर भारतीय टीम को 1-0 की बढ़त दी। सिंधु इस समय वर्ल्ड नंबर-3 खिलाड़ी हैं और यामागुची वर्ल्ड नंबर-2 खिलाड़ी हैं।


महिला युगल की हार-
इसके बाद महिला युगल वर्ग में खेले गए दूसरे मैच में जापान की हिरोटा सयाका और युकी फुकुशीमा की जोड़ी ने भारत की एन.सिक्की रेड्डी और अराथी सारा की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-15 और 21-6 से मात देकर स्कोर 1-1 से बराबर कर लिया।


सायना को करना पड़ा हार का सामना-
जापान की अनुभवी बैडमिटन खिलाड़ी नोजोमी ओकुहारा ने भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल को 21-11, 24-23, 21-16 से हराकर अपनी टीम को 2-1 की बढ़त दी। सायना(10) अपने से बेहतर रैंक वाली ओकुहारा(7) के सामने नहीं जीत सकीं।


महिला युगल में हारी सिंधु-
महिला युगल वर्ग में खेले गए एक अन्य मैच में अयाका ताकाहाशी और मिसाकी मात्सुमोतो ने अश्विनी पोनप्पा और सिंधु की भारतीय जोड़ी को 21-13, 21-12 से हराकर जापान को 3-1 से जीत दिलाई और सेमीफाइनल में पहुंचाया।