25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Asian Games 2018: दिव्या ने भारत को दिलाया मेडल, दोहरे अंकों में पहुंची पदकों की संख्या

एशियन गेम्स में भारत को आज एक और पदक मिल गया है। कुश्ती में भारतीय महिला पहलवान दिव्या काकरान ने कांस्य पदक जीतने में कामयाबी हासिल की।

2 min read
Google source verification
divya

Asian Games 2018: दिव्या काकरान ने भारत को दिलाया एक और पदक, दोहरे अंकों में पहुंची पदकों की संख्या

नई दिल्ली। एशिया के 45 देशों के बीच जारी खेल प्रतिस्पर्धाओं के महासंग्राम में भारतीय दल को एक और पदक मिल गया है। इस पदक के साथ ही भारत के पदकों की संख्या दोहरे संख्या में पहुंच चुकी है। भारत को दसवां पदक कुश्ती से मिला। बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के कुश्ती मुकाबलों के पहले दो दिन दो स्वर्ण पदक जीतने के बाद 18वें एशियाई खेलों के तीसरे दिन मंगलवार को कुश्ती में भारत के पदक अभियान को बरकरार रखते हुये दिव्या काकरान ने 68 किग्रा वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया।

68 किलो भारवर्ग में कांस्य-
भारत की दो महिला पहलवान दिव्या काकरान(68) और किरण(76) तथा दो ग्रीको रोमन पहलवान ज्ञानेंद्र (60) और मनीष(67) मुकाबलों में उतरे लेकिन इनमें से दिव्या ही कांस्य पदक राउंड में जा पायीं और उन्होंने मात्र एक मिनट 29 सेकंड में ताइपे की वेनलिंग चेन को 10-0 से तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर धूल चटा दी। इस तरह भारत ने कुश्ती में तीसरे दिन भी पदक हासिल किया।

सेपक ताक्रा टीम ने जीता कांस्य-
भारत का इन खेलों में यह 10वां पदक है। इससे पहले भारत को नौवां पदक सेपक ताक्रा में मिला। भारत की सेपक ताक्रा टीम ने अपनी सार्थकता साबित करते हुये 18वें एशियाई खेलों में इस मुकाबले का कांस्य पदक पहली बार जीत लिया। भारतीय पुरूष रेगू टीम ने सेमीफाइनल में पहुंचकर पहले ही अपने लिये पदक सुनिश्चित कर लिया था।

महासचिव दहिया ने बताया ऐतिहासिक-
भारत को सेमीफाइनल में गत चैंपियन थाईलैंड से मंगलवार को 0-2 से हारकर कांस्य से संतोष करना पड़ा। भारतीयों के लिये लगभग अनजान इस खेल में यह पदक निश्चित रूप से संजीवनी का काम करेगा। भारत ने अपने अभियान की शुरूआत ईरान को 2-1 से हराकर की थी लेकिन उसे दूसरे मैच में इंडोनेशिया से 0-2 से हार का सामना करना पड़ा। ईरान अपने दोनों मैच हार गया था जिससे वह बाहर हो गया और भारत को सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया। भारतीय सेपक ताक्रा महासंघ के महासचिव योगेंद्र सिंह दहिया ने इस पदक को ऐतिहासिक बताया है।