
ASIAN GAMES 2018 (HANDBALL): धड़कन बढ़ा देने वाले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को दी मात
नई दिल्ली। भारतीय पुरुष हैंडबॉल टीम ने यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के अपने दूसरे ग्रुप मुकाबले में चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में 28-27 से हरा दिया। ग्रुप-3 में शुक्रवार को हुए अपने पहले मुकाबले में भारत ने शानदार खेल दिखाया और पूरे मैच के दौरान पाकिस्तान को बढ़त लेने से रोके रखा। इस मुकाबले में अधिकतर समय भारत और पाकिस्तान के बीच अंकों का अंतर 1 अंक ही रहा। इसके अलावा आज के दिन भारत का प्रदर्शन शानदार रहा है जहां उसने 2 स्वर्ण, 3 कांस्य और 1 रजत पदक जीता है।
पहला हाफ में भारत आगे-
भारत ने पहले हाफ में आक्रामक खेल दिखाते हुए 15-12 की बढ़त बना ली थी। हालांकि दूसरे हाफ में पाकिस्तान को अच्छी वापसी की और भारत को अपने से आगे निकलने से रोके रखा। शुरूआती समय में पाकिस्तान ने शानदार खेल दिखाया और उसने बढ़त बना ली थी, लेकिन कुछ समय में ही भारत के खिलाड़ियों ने ले प्राप्त करते हुए हाफ के अंत तक 3 अंकों की लीड ले ली थी।
दूसरे हाफ में देखने को मिला कड़ा मुकाबला-
दूसरे हाफ में दोनों टीमों का स्कोर 14-14 रहा। इस तरह भारत ने पहले और दूसरे हाफ के आधार पर 28-27 की बढ़त के साथ मैच अपने नाम कर लिया। दूसरे हाफ में पाकिस्तान ने भारत को जबरदस्त टक्कर दी। पाकिस्तान किसी भी लिहाज से मैच में पीछे नहीं था। अंत समय में भारत ने एक गोल कर बढ़त ले ली और यह मैच जीत लिया।
भारत ने दर्ज की दूसरी जीत-
भारतीय पुरुष हैंडबॉल टीम ने अपने पहले ग्रुप मुकाबले में मलेशिया को 45-19 से हराया। ग्रुप-3 में सोमवार को हुए अपने पहले मुकाबले में भारत ने दमदार खेल दिखाया और पूरे मैच के दौरान मलेशिया के बड़ी बढ़त नहीं बनाने दी। पहले हाफ में भारत ने आक्रामक खेल दिखाते हुए 25-8 की बढ़त बना ली। भारत ने दूसरे हाफ में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा और 20-11 की बढ़त बनाते हुए मैच को अपने नाम किया। अगले ग्रुप मुकाबले में भारत का सामना शुक्रवार को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा।
Updated on:
24 Aug 2018 02:57 pm
Published on:
24 Aug 2018 02:49 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
