
चांगझोऊ (चीन)। हाल ही में विश्व चैम्पियन बनने वाली भारत की अग्रणी महिला बैडमिटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु गुरुवार को चाइना ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में हारकर बाहर हो गई हैं।
सिंधु को थाईलैंड की पोर्नपावी चोचुवोंग ने कड़े मुकाबले में 12-21, 21-13, 21-19 से मात दी। सिंधु इस मुकाबले में पूरे एक घंटे भी संघर्ष नहीं कर सकी और उन्होंने केवल 58 मिनट में ही हथियार डाल दिए। सिंधु अपनी वर्ल्ड चैम्पियनशिप की फॉर्म को चाइना ओपन में बरकरार नहीं कर सकी।
पहला गेम सिंधु ने आसानी से अपने नाम किया लेकिन बाकी के दो गेमों में पांचवीं सीड सिंधु थाईलैंड की खिलाड़ी के सामने प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाईं।
क्वार्टर फाइनलम में थाईलैंड की खिलाड़ी का सामना चीन की चेन यु फेई से होगा। चेन ने दक्षिण कोरिया की एन से यंग को 20-22, 21-17, 21-15 से मात दे अंतिम-8 में जगह बनाई।
Updated on:
19 Sept 2019 05:12 pm
Published on:
19 Sept 2019 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
