17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वर्मा बंधु समीर-सौरभ बिटबर्गर बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में

समीर ने यूक्रेन के आर्टेम पोचतारोव को, जबकि सौरभ ने जर्मनी के मार्क ज्वैबलर को हराया।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kuldeep Panwar

Nov 04, 2016

Saurabh and sameer verma get place in semifinal

Badminton : Verma Brothers Saurabh And Sameer Reached In Bitburger Open Semifinal

सारब्रकेन (जर्मनी)। भारत के समीर वर्मा और सौरभ वर्मा ने शानदार प्रदर्शन कर अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए बिटबर्गर बैडमिंटन ओपन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। समीर ने यूक्रेन के आर्टेम पोचतारोव को शुक्रवार को लगातार गेमों में 21-14, 21-16 से हराया, जबकि सौरभ ने जर्मनी के मार्क ज्वैबलर को 51 मिनट के कड़े संघर्ष में 21-15, 16-21, 21-15 से शिकस्त देकर अंतिम चार में जगह बनाई। 12 वीं सीड समीर ने पोचतारोव के खिलाफ मुकाबला 35 मिनट में जीता।

विश्व में 44 वें नंबर के खिलाड़ी समीर और 68 वें नंबर के पोचतारोव के बीच करियर का यह पहला मुकाबला था, जिसमें भारतीय खिलाड़ी ने बाजी मार ली। समीर ने पहले गेम में लगातार सात अंक लेते हुए 9-4 की बढ़त बनाई और फिर अपनी बढ़त मजबूत करते हुए इस गेम को 21-14 पर निपटा दिया। दूसरा गेम संघर्षपूर्ण रहा। समीर ने 17-16 के स्कोर पर लगातार चार अंक लेकर यह गेम 21-16 से जीतते हुए सेमीफाइनल में स्थान बना लिया। सौरभ ने पहला गेम जीता, लेकिन दूसरे गेम में उन्हें ज्वैबलर से हार झेलनी पड़ी। निर्णायक गेम में सौरभ ने गजब का धैर्य रखते हुए 21-15 से गेम तथा मुकाबला अपने नाम किया।