
मुंबई, 22 अक्टूबर, 2017: अमज्योत सिंह गिल को 21 अक्टूबर, 2017 को न्यूयॉर्क में आयोजित एनबीए जी लीग ड्राफ्ट के चौथे दौर में 103वां खिलाड़ी के तौर पर चुना गया। 25 वर्षीय गिल को एनबीए के ओक्लाहोमा सिटी थंडर से संबद्ध टीम ओक्लाहोमा सिटी ब्लू के लिए चुना गया है।
छह फीट 9 इंच लंबे खिलाड़ी गिल का कहना है कि ''मेरे लिए आखिरकार ये बेहद संतुष्टि भरा दिन रहा। मैंने जो प्रयास किए हैं, उनके परिणाम से मैं खुश हूं और ओक्लाहोमा सिटी ब्लू के साथ कड़ी मेहनत करूंगा क्योंकि अभी ये सिर्फ एक शुरुआत है।
- 25 वर्षीय गिल ओक्लाहोमा सिटी थंडर की डेवलपमेंट टीम के साथ एनबीए जी लीग में प्रतिनिधित्व करेंगे
- भारतीय मूज के गोकुल नातेसन को क्लीवलैंड कैविलियर्स की डेवलपमेंट टीम कैंटॉन चार्ज ने चुना
2017 फीबा एशिया कप में इंडियन मैंस नेशनल बास्केटबॉल टीम 2017 का नेतृत्व करने वाले अमज्योत साल 2010 से भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने 2015-16 सीजन में नेशनल बास्केटबॉल डेवलपमेंट लीग-जापान में टोक्यो एक्सीलेंस का भी नेतृत्व किया है। बेहद दमखम से खेल खेलने वाले गिल 2015 और 2016 के लिए एशियन ऑल-स्टार भी रहे हैं।
इस बीच, भारतीय मूल के खिलाड़ी गोकुल नातेसन को कैंटोन चार्ज ने 97वें स्थान पर चुना है। कैंटन चार्ज क्लीवलैंड कैविलियर्स की डेवलपमेंट टीम है। कोलोराडो स्कूल ऑफ माइंस के 6 फीट 6 इंच लंबे खिलाड़ी आरएमएसी (रॉकी माउंटेन एथलेटिक कॉन्फ्रेंस) स्कॉलर मेल एर्थीट ऑफ द ईयर और 2016-17 सीजन में आरएमएसी टूर्नामेंट एमवीपी भी रहे हैं।
एनबीए जी लीग 2017-18 सीजन की शुरुआत, 3 नवंबर 2017 को होगी। एनबीए जी लीग के 17वें सीजन में रिकॉर्ड संख्या में 26 टीमें हिस्सा ले रही हैं और वे एक-दूसरे से मुकाबला करेंगी। इनमें एनबीए फ्रैंचाइज के चारों एक्सपेंशन क्लब भी शामिल होंगे जिनमें: ओंटारियो के एग्वा कैलिएंटे क्लिपर्स (एलए क्लिपर्स), एरी बेहाक्स (अटलांटा हॉक्स), मेम्फिस हस्टल (मेम्फिस ग्रिजलीज) और विस्कॉन्सिन हर्ड (मिलवॉकी बक्स) शामिल हैं। प्रत्येक टीम एक 50-गेम शेड्यूल में खेलेगी जो मार्च 2018 में समाप्त होगी।
Published on:
22 Oct 2017 07:51 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
