
PKL : बेंगलुरु बुल्स ने तमिल को 48-37 से हराया
नई दिल्ली। पवन शहरावत के शानदार 20 अंकों के दम पर बेंगलुरु बुल्स ने तमिल थलाइवाज को बुधवार को 48-37 से हराकर प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में विजयी शुरुआत की। तमिल की चार मैचों में यह लगातार तीसरी हार है। इससे पहले उसे यूपी योद्धा से 32-37 से और तेलुगू टाइटंस से 28-33 से शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं बेंगलुरु ने अपने पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की।
बेंगलुरु की टीम ने हाफ टाइम तक 28-12 की बढ़त बना ली थी और फिर उसने अपना दबबदा कायम रखते हुए 48-37 से मैच जीत लिया। बेंगलुरु के लिए शहरावत के 20 अंकों के अलावा काशिलिंग अडाके ने नौ, आशीष सांगवान ने सात और महेंदर सिह ने तीन अंक हासिल किए। बेंगलुरु ने रेड से 31, टैकल से 12, आलआउट से चार और एक अतिरिक्त अंक जुटाए। तमिल के लिए अजय ठाकुर ने भी 20 अंक जुटाए। वहीं अथुल एमएस ने आठ और मंजीत छिल्लर ने तीन अंक अर्जित किए। तमिल ने रेड से 30, टैकल से पांच और आलआउट से दो लिए।
Published on:
11 Oct 2018 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
