19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pro Kabaddi league : थलाइवाज ने पुणे को 36-31 के अंतर से दी मात

छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेले गए इस मैच में 36-31 के अंतर से हरा दिया। थलाइवाज ने पहले हाफ के अंत में एक अंक की बढ़त ले ली थी जिसे उसने बढ़ाते हुए शानदार जीत हासिल की।

less than 1 minute read
Google source verification
pro

Pro Kabaddi league : थलाइवाज ने पुणे को 36-31 के अंतर से दी मात

नई दिल्ली। तमिल थलाइवाज ने प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के सीजन-6 में मंगलवार को मेजबान टीम पुणेरी पल्टन को छत्रपति शिवाजी स्टेडियम में खेले गए मैच में 36-31 के अंतर से हरा दिया। थलाइवाज ने पहले हाफ के अंत में एक अंक की बढ़त ले ली थी जिसे उसने बढ़ाते हुए शानदार जीत हासिल की।

दूसरे हाफ में थलाइवाज 16-15 की बढ़त के साथ उतरी थी। दूसरे हाफ में आते ही उसने अपनी बढ़त को 22-18 किया। पुणे ने वापसी की कोशिश की और दो अंक लिए लेकिन अजय ठाकुर की सफल रेड से थलाइवाज की टीम ने 24-20 की बढ़त ले ली थी। इस बढ़त को उसने अंत तक कायम रखा और मैच जीत ले गई। मेहमान टीम की तरफ से कप्तान अजय ने सबसे ज्यादा 12 अंक लिए जिसमें से 11 अंक टच और एक अंक बोनस का था। जसवीर सिंह ने आठ और सुकेश हेगडे ने चार अंक लिए।

थलाइवाज ने 23 अंक रेड से तो नौ अंक टैकल से निकाले। उसने दो बार पुणे के ऑल आउट कर चार अंक लिए। वहीं मेजबान टीम के लिए नितिन तोमर ने आठ, रवि कुमार ने चार अंक लिए। रेड से पुणे ने 21 अंक लिए तो वहीं सात अंक टैकल से लिए। तीन अतिरिक्त अंक लेने में भी पुणे की टीम सफल रही।