
दुबई। जॉर्जिया के शतरंज खिलाड़ी ग्रैंडमास्टर गेयोज निगालिज को 17वें दुबई ओपन में
एक मैच के दौरान बेईमानी करते हुए पकड़े जाने के बाद टूर्नामेंट से बाहर कर दिया
गया। वह वर्ष 2013 और 2014 में जॉर्जिया चैम्पियनशिप के विजेता रहे थे।
26
वर्षीय गेयोज को मंगलवार को दुबई ओपन में अमरीका के तिग्रान पेट्रोसियन के खिलाफ
मैच में मिले ब्रेक के समय स्मार्टफोन से अपनी चालों के बारे में मदद लेते हुए
पकड़ा गया। इस घटना के बाद उन पर तीन साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है।
प्रतिद्वंदी खिलाड़ी पेट्रोसियन ने मैच अधिकारियों से शिकायत की गेयोज
बार-बार बाथरूम जा रहा है। इस पर अधिकारियों ने गेयोजे के निकलते ही बाथरूम की जांच
की तो कचरे के डिब्बे से चिपका हुआ फोन दिख गया। इस पर आरोपी खिलाड़ी ने इनकार किया
कि यह उसका फोन है। लेकिन फोन में उसका फेसबुक अकाउंट चल रहा था और शतरंज का गेम चल
रहा था। उसने 2007 में शतरंज खेलना शुरू किया था।
Published on:
16 Apr 2015 09:04 am
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
