Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चिन्मय शर्मा ने 2.08 मीटर की ऊंचाई तक 360 डिग्री की किक लगा रचा इतिहास, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ नाम

दिल्ली के चिन्मय शर्मा ने 2.08 मीटर (6 फीट 9 इंच) की ऊंचाई तक मार्शल आर्ट 360 डिग्री किक के साथ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना इतिहास रच दिया है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर शर्मा का वीडियो जारी कर इस रिकॉर्ड की घोषणा की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Chinmay Sharma World Record

दिल्ली के चिन्मय शर्मा ने 'मार्शल आर्ट 360 किक' में 2.08 मीटर (6 फीट 9 इंच) की ऊंचाई तक 360 डिग्री का किक के साथ वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना इतिहास रच दिया है। चिन्मय एक सेल्फ-डिफेंस ट्रेनर हैं और 15 साल से मार्शल आर्ट का अभ्यास कर रहे हैं। चार अगस्त को दिल्ली में उन्होंने यह कमाल किया था। अब गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इंस्टाग्राम पर शर्मा का वीडियो जारी कर इस रिकॉर्ड की घोषणा की है।

चिन्मय के नाम कई अन्य रिकॉर्ड भी हैं। इनमें एक मिनट में सर्वाधिक फुट कॉन्टेक्ट एल्बो स्ट्राइक लगाने और एक मिनट में सर्वाधिक कोहनी प्रहार (334) करने जैसे रिकॉर्ड भी हैं। चिन्मय बताते हैं कि पीठ के निचले हिस्से में चोट लगने के कारण वर्ष 2017 में डॉक्टरों ने मुझे मार्शल आर्ट छोड़ने की सलाह दी थी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और कुछ महीने बाद फिर अभ्यास शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर इस वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। कुछ ने इस परफॉर्म शानदार बताया है कि तो कुछ ने इसे रिकॉर्ड लायक नहीं माना।