scriptCWG 2018: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने जीता सोना, पदक तालिका में तीसरे नंबर पर भारत | CWG 2018: indian male table tennis team won gold after 12 years | Patrika News
अन्य खेल

CWG 2018: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने जीता सोना, पदक तालिका में तीसरे नंबर पर भारत

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पाचवें दिन सोमवार को भारत को एक और सोना दिलाया।

नई दिल्लीApr 09, 2018 / 05:11 pm

Prabhanshu Ranjan

tt team

नई दिल्ली। भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के पाचवें दिन सोमवार को भारत को एक और सोना दिलाया। खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम ने नाइजीरिया को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेल गए फाइनल में भारत ने नाइजीरिया को 3-0 से मात दी। इस स्वर्ण के साथ ही भारत पदक तालिका में 71 देशों के बीच तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत की झोली में 9 स्वर्ण, चार रजत और पांच कांस्य सहित कुल 18 पदक है। आस्ट्रेलिया 38 स्वर्ण के साथ पहले नंबर पर जबकि इंग्लैंड 22 स्वर्ण के साथ दूसरे नंबर पर बना है।

ये भी पढ़ें- CWG 2018, SHOOTING: भारतीय बेटियों का शानदार प्रदर्शन जारी, मेहुली-अपूर्वी ने जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल

अचंता शरथ कमल ने दिलाई शुरुआती बढ़त –
नाइजीरिया के खिलाफ फाइनल का पहला मैच एकल वर्ग का था। जहां अनुभवी खिलाड़ी अचंता शरथ कमल ने पहला गेम 4-11 से हारने के बाद वापसी करते हुए बोडे अमियोडून को अगले तीन गेम में 11-5, 11-4 और 11-9 से हराकर भारत को 1-0 से आगे कर दिया।

ये भी पढ़ें – CWG 2018, SHOOTING: नेपाल के जीतू ने दिलाया भारत को गोल्ड मेडल, ओमप्रकाश को ब्रॉन्ज मेडल

दूसरे गेम में वापसी करते हुए भारत को मिली जीत –
दूसरे एकल मुकाबले में भारत के साथियान गणासेकरन को भी पहले गेम में 10-12 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन उन्होंने भी मैच में शानदार वापसी की और अगले तीन गेम में 11-3, 11-3, 11-4 से जीत दर्ज कर भारत की बढ़त को दोगुना कर दिया।

ये भी पढ़ें – CWG 2018: टेबल टेनिस टीम ने भारत की झोली में डाला 7वां स्वर्ण पदक, राष्ट्रपति कोविंद ने दी बधाई

युगल वर्ग में भारत ने आसानी से दर्ज किया जीत –
इसके बाद, तीसरा मैच युगल वर्ग का था जिसमें हरमीत देसाई और साथियान गणासेकरन ने नाइजीरिया की ओलाजीडे ओमोटायो और बोडे अमियोडून की जोड़ी को 11-8, 11-5, 11-3 से हरा दिया। भारत का यह 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में नौवां स्वर्ण पदक है।

Home / Sports / Other Sports / CWG 2018: भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने जीता सोना, पदक तालिका में तीसरे नंबर पर भारत

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो