9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

CWG 2018: ऑल इंडिया हुआ बैडमिंटन विमेंस सिंगल्स का गोल्ड मेडल मुकाबला, फाइनल में साइना-सिंधु

CWG 2018 में बैडमिंटन विमेंस सिंगल्स के गोल्ड मेडल मुकाबले में भारतीय स्टार शटलर साइना नेहवाल और पीवी सिंधु आमने-सामने होंगी।

2 min read
Google source verification
SAINA NEHWAL VS PV SINDHU

नई दिल्ली। भारतीय बैडमिंटन की दो दिग्गज महिला खिलाड़ी साइना नेहवाल और पी.वी. सिंधु के बीच यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के महिला एकल वर्ग के खिताब के लिए रविवार को स्वार्णिम भिड़ंत होगी। दोनों खिलाड़ियों ने शनिवार को अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीतते हुए फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ यह तय हो गया कि बैडमिंटन में महिला एकल का स्वर्ण और रजत भारत के ही हिस्से आएगा। साइना ने पहले सेमीफाइनल मैच स्कॉटलैंड की कस्र्टी गिल्मर को कड़े मुकाबले में 21-14, 18-21, 21-17 से मात दी। तो वहीं दूसरे सेमीफाइनल में मैच में सिंधु ने कनाडा की मिशेल ली को 21-18, 21-8 से शिकस्त दे साइना से खिताबी मुकाबला तय किया।

पहला और तीसरा सेट जीत फाइनल में पहुंची साइना
साइना ने पहले गेम की अच्छी शुरुआत की और 5-0 की बढ़त ले ली। गिल्मर ने वापसी की और स्कोर 4-5 कर लिया, लेकिन इसके बाद वह पूरे गेम में सायना से पीछे ही रहीं। साइना ने दूसरे गेम में भी अच्छी शुरुआत की और 5-1 की बढ़त ले ली। गिल्मर ने हार नहीं मानी और धीरे-धीरे अंकों के अंतर को पाटना शुरू किया। वो सफल रहीं और दूसरा गेम जीत मैच को तीसरे गेम में ले गईं।लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना के लिए यह गेम एक तरफा रहा। साइना ने 9-3 की बढ़त ली जिसे कायम रखते हुए तीसरा गेम जीत फाइनल में जगह बनाई।

कनाडा की खिलाड़ी को सिंधु ने सीधे सेटों में दी मात
वर्ल्ड नंबर-3 सिंधु ने मिशेल को 21-18, 21-8 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई। यह मैच 36 मिनट तक चला। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता सिंधु ने अच्छी शुरुआत की और पहले गेम में 7-4 की बढ़त ले ली। हालांकि मिशेल ने वापसी करते हुए स्कोर 10-10 कर लिया। सिंधु ने ब्रेक के बाद अपने अंकों में इजाफा करते हुए स्कोर 14-11 तक पहुंचा दिया और फिर 21-18 से गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिंधु ने एकतरफा खेल दिखाया और 5-1 की बढ़त ले ली। ब्रेक में वो 11-4 की बढ़त के साथ गईं। यहां से इस दिग्गज खिलाड़ी ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और 21-8 से गेम अपने नाम किया।


किदाम्बी श्रीकांत फाइनल में, सेमीफइनल में हारे प्रोणोय
श्रीकांत ने कैररा स्पोटर्स एरेना में खेले गए मैच में इंग्लैंड को राजीव ओसफ को मात देकर फाइनल का टिकट कटाया।श्रीकांत ने राजीव को 21-10, 21-17 से मात दी। यह मैच सिर्फ 29 मिनट तक चला। ली ने 58 मिनट तक चले मैच में प्रणॉय को 21-16, 21-9, 21-14 से मात देते हुए फाइनल में जगह बनाई जहां उनका सामना वर्ल्ड नंबर-1 भारत के ही किदाम्बी श्रीकांत से होगा।