
नई दिल्ली। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा (Virat Kohli And Anushka Sharma) के घर सोमवार को नन्हीं परी आई वहीं दंगल गर्ल के नाम से मशहूर रेसलर बबीता फोगाट (Babita Phogat) भी मां बनी हैं। उन्होंने एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया है। यह जानकारी खुद बबीता फोगाट ने ट्विटर पर तस्वीर शेयर कर दी है। बबीता ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'हमारे SONshine से मिलिए। हम ख्वाबों में यकीन रखते हैं।'
पहले बेबी बंप की तस्वीर की थी शेयर
बता दें कि इससे पहले बबीता ने 21 नवंबर को इंस्टाग्राम पर बेबी बंप दिखाते हुए अपने पति के साथ तस्वीर शेयर की थी। फोटो के साथ उन्होंने एक मैसेज भी लिखा था। 'आपकी पत्नी के रूप में बिताए गए हर पल में मैंने एहसास किया है कि मैं कितनी भाग्यशाली हूं। तुम मेरी खुशियां हो। आपने मुझे पूरा किया है। मैं अपनी ज़िंदगी जीवन में इस नए चैप्टर को शुरू करने के लिए उत्साहित हूं और बेसब्री से इंतजार कर रही हूं।
बबीता के पति भी हैं पहलवान
बता दें कि इंटरनेशल रेसलर बबीता फोगाट के पति विवेक भी पहलवान हैं। खबरों के मुताबिक उनकी मुलाकात 2014 को हुई थी। बताया जाता है कि पहली मुलाकात में ही दोनों एक दूसरे से काफी प्रभावित हुए। धीरे-धीरे दोनों में नजदीकियां बढ़ीं और साल 2019 में दोनों ने शादी रचा ली।
Updated on:
11 Jan 2021 09:04 pm
Published on:
11 Jan 2021 08:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअन्य खेल
खेल
ट्रेंडिंग
