scriptराउरकेला में हॉकी इंडिया लीग की ऐतिहासिक वापसी, दिल्ली-गोनासिका मैच से होगा आगाज | Delhi SG Pipers vs Gonasika in season opener of Hockey India League | Patrika News
अन्य खेल

राउरकेला में हॉकी इंडिया लीग की ऐतिहासिक वापसी, दिल्ली-गोनासिका मैच से होगा आगाज

शनिवार को हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2024-25 का आगाज दिल्ली एसजी पाइपर्स और गोनासिका के बीच मुकाबले के साथ होने जा रही है।

नई दिल्लीDec 27, 2024 / 08:53 pm

satyabrat tripathi

Birsa Munda Hockey Stadium in Rourkela

हॉकी इंडिया लीग (HIL) 2024-25 की बहुप्रतीक्षित वापसी शनिवार को दिल्ली एसजी पाइपर्स और गोनासिका के बीच मुकाबले के साथ होने जा रही है। इस लीग में टीमों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ विश्व स्तरीय हॉकी देखने को मिलेगी।
राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम आठ पुरुष टीमों की मेजबानी करेगा, जिसका फाइनल 1 फरवरी को खेला जाएगा। वहीं, पहली बार चार महिला टीमें 12 जनवरी से 26 जनवरी तक रांची में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगी।
पुरुषों की एचआईएल राउरकेला में शुरू होगी। इस प्रतियोगिता का पहला चरण 28 दिसंबर से 18 जनवरी तक चलेगा, जहां सभी 8 टीमें एक-दूसरे के खिलाफ एक बार भिड़ेंगी। इसके बाद 19 जनवरी से शुरू होने वाले दूसरे चरण में टीमों को दो पूल में विभाजित किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

AUS vs IND 4th Test: वाशिंगटन को वापसी का भरोसा, बताया-कैसी होगी टीम इंडिया की रणनीति

पूल-ए में दिल्ली एसजी पाइपर्स, श्राची राढ़ बंगाल टाइगर्स, सूरमा हॉकी क्लब, वेदांत कलिंगा लांसर्स और पूल बी में गोनासिका, हैदराबाद तूफान, तमिलनाडु ड्रैगन्स, यूपी रुद्रस होगी। प्रत्येक टीम अपने-अपने पूल में दूसरों से भिड़ेगी, जिसमें शीर्ष चार टीमें 31 जनवरी को सेमीफाइनल में पहुंचेंगी।
दिल्ली एसजी पाइपर्स के कप्तान शमशेर ने कहा कि खिलाड़ी गोनासिका के खिलाफ खेलने को लेकर उत्साहित हैं। हमारी तैयारी बेहद अच्छी रही है। टीम में तालमेल है। इसके लिए कुछ सत्र आयोजित किए गए थे। हमें कोचों द्वारा बनाई गई रणनीति पर अमल करना है। हम मैच दर मैच फोकस करेंगे।
वहीं, गोनासिका के कप्तान मनप्रीत सिंह ने कहा, अभ्यास में जो कुछ सीखा है अब उस पर अमल करने का समय है। लिहाजा हम इन खिलाड़ियों के साथ अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे।

Hindi News / Sports / Other Sports / राउरकेला में हॉकी इंडिया लीग की ऐतिहासिक वापसी, दिल्ली-गोनासिका मैच से होगा आगाज

ट्रेंडिंग वीडियो