10 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

Neeraj Chopra Live Streaming: क्या आज 90 मीटर का का टारगेट पार कर पाएंगे नीरज चोपड़ा? जानें कितने बजे शुरू होगा डायमंड लीग का फ़ाइनल

नीरज का डायमंड लीग फाइनल इवेंट शन‍िवार देर रात 1:52 बजे शुरू होगा। यह मुक़ाबला बेल्जियम के एलियांज मेमोरियल वैन डेम में होगा। भारत में आप इसे स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखा सकते हैं।

2 min read
Google source verification
Neeraj Chopra Live Streaming

Neeraj Chopra Live Streaming, Diamond League Final 2024: पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाले स्टार भारतीय जैवल‍िन थ्रोअर नीरज चोपड़ा आज ब्रुसेल्स डायमंड लीग के फाइनल में एक्शन में दिखेंगे। जहां उनका मुक़ाबला चेक रिपब्लिक के जैकब वाडलेच और ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स और जर्मन स्टार जूलियन वेबर से होगा।

क्या छू पाएंगे 90 मीटर का मार्क

डायमंड लीग के फाइनल में नीरज का लक्ष्य 90 मीटर के मार्क को पार करने पर होगा। वे अबतक 90 मीटर का टार्गेट नहीं पा सके हैं। उनका पर्सनल बेस्ट 89.94 मीटर है। यह उन्होंने जून 2022 में स्वीडन के स्टॉकहोम डायमंड लीग में दर्ज किया था। यह भारत में पुरुष जैवलिन थ्रो का नेशनल रिकॉर्ड है।

ओलंपिक में जीता था सिलवर

पेरिस ओलंपिक में भी नीरज 90 मीटर का मार्क नहीं छू पाये थे और अपने प्रदर्शन से निराश थे। ओलंपिक 2024 में नीरज ने 89.45 मीटर के थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे। वहीं पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर की जबरदस्त थ्रो फेंक गोल्ड मेडल जीता था।

यहां देख सकते हैं डायमंड लीग का फाइनल

वहीं लुसाने डायमंड लीग 2024 में नीरज ने 89.49 मीटर दूर भाला फेंकते हुए सीजन का बेस्ट थ्रो किया था। बावजूद इसके वे दूसरे नंबर पर रहे थे और खिताब हाथ से निकाल गया था। नीरज का डायमंड लीग फाइनल इवेंट शन‍िवार देर रात 1:52 बजे शुरू होगा। यह मुक़ाबला बेल्जियम के एलियांज मेमोरियल वैन डेम में होगा। भारत में आप इसे स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर देखा सकते हैं।

अविनाश साबले ने किया निराश

इससे पहले मिडिल डिस्टेंस रनर अविनाश साबले ने डायमंड लीग 2024 के फ़ाइनल में पहली बार हिस्सा लिया था। 29 साल के अविनाश 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में भारतीय चुनौती पेश की। लेकिन उनके हाथ निराशा लगी। 3000 मीटर स्टीपलचेज इवैंट में वे औसत से कम समय के साथ नौवें स्थान पर रहे। अविनाश ने 10 खिलाड़ियों के बीच 8 मिनट और 17.09 सेकंड का समय लेकर नौवां स्थान हासिल किया।