30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बॉक्सिंग कोच ओपी भारद्वाज का निधन, राहुल गांधी को भी दे चुके थे कोचिंग

द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता पूर्व भारतीय कोच ओपी भारद्वाज (dronacharya awardee coach o p bhardwaj) का लंबी बीमारी और उम्र संबंधी परेशानियों के चलते शुक्रवार को निधन हो गया।

less than 1 minute read
Google source verification
dronacharya_awardee_coach_o_p_bhardwaj.jpg

नई दिल्ली। द्रोणाचार्य पुरस्कार विजेता पूर्व भारतीय कोच ओपी भारद्वाज (dronacharya awardee coach o p bhardwaj) का लंबी बीमारी और उम्र संबंधी परेशानियों के चलते शुक्रवार को निधन हो गया। वह 82 वर्ष के थे। उनकी पत्नी संतोष का 10 पहले निधन हो गया था। भारद्वाज को 1985 में द्रोणाचार्य पुरस्कार शुरू किए जाने पर बालचंद्र भास्कर भागवत (कुश्ती) और ओ एम नांबियार (एथलेटिक्स) के साथ कोचिंग को दिए जाने वाले इस सर्वोच्च पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें— विकेट के पीछे महेन्द्र सिंह धोनी की गाइडेंस को मिस करते हैं कुलदीप यादव

पत्नी के निधन से पहुंचा था आघात
पूर्व बॉक्सिंग कोच और भारद्वाज के परिवार के करीबी मित्र टी एल गुप्ता का कहना है, '10 दिन पहले भारद्वाज की पत्नी का निधन हो गया था तो उन्हें गहरा आघात लगा था और उन्हें उम्र संबंधी परेशानियां भी थी। जिसके चलते वह पिछले कई दिनों से अस्वस्थ्य चल रहे थे।' भारद्वाज 1968 से 1989 तक भारतीय राष्ट्रीय मुक्केबाजी टीम के कोच थे। वह राष्ट्रीय चयनकर्ता भी रहे।

यह भी पढ़ें— पुराने विवाद पर बोले ग्रेग चैपल- सौरव गांगुली क्रिकेट में सुधार नहीं चाहते थे...

उनकी कोचिंग में मुक्केबाजों ने जीत कई पदक
भारद्वाज के कोच रहते हुए भारतीय मुक्केबाजों ने एशियाई खेल, राष्ट्रमंडल खेल और दक्षिण एशियाई खेलों में पदक जीते थे। उन्होंने वर्ष 2008 में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी को भी दो महीने तक मुक्केबाजी के गुरु सिखाए थे।

Story Loader